Sonu Sood helped Karate Player: आम और गरीब लोगों के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर रियल हीरो साबित हुए हैं. हाल में एक कराटे चैंपियन ने अपना गोल्ड मेडल एक्टर के नाम डेडिकेट किया है. कराटे चैंपियन अमृत मनपोत्रा ने साल 2019 में दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर सोनू सूद को अपना रक्षक बताते हुए पोस्ट साझा किया. सोनू से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए अमृत ने खुलासा किया कि 2 साल पहले सोनू ने उनकी मदद की थी. अमृत को तब घुटने की सर्जरी की जरूरत थी. सोनू कोविड -19 लॉकडाउन के बाद से देश भर में कई लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे ही दो साल पहले उन्होंने अमृत की भी मदद की, जिसके बाद वह बच्ची आज भी देश के लिए प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है.
सोनू के साथ अमृत ने सर्जरी से पहले और बाद की तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने लिखा, दो साल पहले जब मुझे सर्जरी की सख्त जरूरत थी तब सोनू एक एंजल की तरह आए और उनकी मदद की. अमृत की पोस्ट के बाद सोनू ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर उनके लिए प्यार भरा नोट शेयर किया.
सोनू ने लिखा, “जब आप दूसरों के जीवन में खुद के किए गए प्रभाव को देखते हैं, तो यह आपके जीवन को और सार्थक बनाता है. 2 साल पहले अमृतपाल से मिला था, जब उन्हें घुटने की सर्जरी की सख्त जरूरत थी. उसके बड़े सपने थे लेकिन हालात खराब थे. उसकी मदद करना मेरी लाइफ के बड़े सम्मानों में से एक था. आज उसके हाथ में ये मेडल देखकर लगता है कि मैं सफल हो गया.”
सोनू ने यह भी बताया कि वह अमृत अगले बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. सोनू ने लिखा- मुझे यकीन है कि वह हम सभी और देश को गौरवान्वित करेंगी.” सोनू की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जवाब देते हुए , अमृत ने सोनू को अपने जीवन के बुरे दौर में मदद करने के लिए धन्यवाद किया .
ये भी पढ़ें- WWE Sanga Pushpa: रेसलर सांगा पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, अल्लू अर्जुन स्टाइल का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar R Madhavan: माधवन के बयान पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब क्या जाके झगड़ा...