Kangana Ranaut Lashes Out Sonu Sood: सोनू सूद कोरोना के वक्त से काफी चर्चा में रहे हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि उस दौर में जब सबको मदद की जरूरत थी, तब सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद का जिम्मा उठाया था. आज भी वह अपने दरवाजे पर आने वाले को बैरंग नहीं लौटाते हैं, उसकी मदद जरूर करते हैं.
पिछले दो दिन से एक बार फिर सोनू सूद चर्चा में बने हुए हैं, हालांकि इस बार वह किसी की मदद को लेकर नहीं बल्कि एक पोस्ट की वजह से छाए हैं. बीते दिनों यूपी में कांवड़ यात्रा निकालने से पहले कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए एक फरमान सुनाया गया है, जिसका विरोध और सराहना दोनों हो रही है, दरअसल विरोध ज्यादा हो रहा है. इसी को लेकर सोनू सूद ने भी अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया था, जिसपर वह खुद फंसते दिख रहे हैं.
क्या है मामला?कांवड़ यात्रा को शुरु होने वाली है, ऐसे में योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि कांवड़ रूट पर धार्मिक शुचिता बनाए रखने के लिए दुकानदारों को नाम और पहचान बताना होगा. इसके लिए उनको अपनी दुकान या ठेले के सामने अपना नाम पता और या मालिक का नाम लिखना होगा. दलील दी गई कि कानून व्यवस्था के लिए ऐसा करना जरूरी है.
सोनू सूद ने क्या कहा और उसपर कंगना का जवाबअब सोनू सूद ने सरकार की इस बात का विरोध करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसपर लिखा था, ‘कोई भी दुकानदार अपनी नेम प्लेट के आगे एक ही नाम लिखेगा और वह है मानवता’. इसके कुछ ही देर के बाद कंगना रनौत ने सोनू सूद के पोस्ट पर जवाब दिया और तंज कसते हुए लिखा, ‘इस बात से सहमत हूं, हलाल की जगह ‘मानवता’ शब्द होना चाहिए’.
यूजर ने पोस्ट किया थूक लगी रोटी का वीडियोमामला यहीं तक रुका नहीं. इसके बाद एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में जो देखा गया, वो शायद आपने और हमने कई बार ऐसे वीडियोज में देखा होगा. वीडियो में एक लड़का अपने ग्राहकों के लिए रोटी बना रहा है और उसे पकाने से पहले उसपर थूक रहा है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा था, ‘थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए, ताकि भाईचारा बना रहे’.
सोनू सूद ने थूक वाले वीडियो का किया समर्थन और फंस गएइस वीडियो के सामने आने के बाद सोनू सूद अपने बचाव में कुछ ऐसा बोल गए कि खुद को धर्म के रक्षक कहने वाले तिलमिला गए. सोनू सूद ने लिखा, ‘हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता, हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए… जय श्री राम’.
अब सोनू सूद की यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को कतई पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को जमकर लताड़ा. अब इस मसले में कंगना रनौत बोलीं, ‘अब आप जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों पर आधारित रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण’.
अब अपने बचाव में क्या बोले सोनू सूद? जमकर ट्रोल होने के बाद सोनू सूद फिर से अपना बचाव करने आए और एक्स पर लिखा, ‘मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया. वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें. लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त. जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना समय जरूरतमंद लोगों पर लगा दें. वैसे आप सब के लिए बता दूं, यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है. याद रहे राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो, कोई जरूरत रहे तो बता देना, नंबर वहीं है’.
यह भी पढ़ें: सोनू सूद बोले, 'हर दुकान पर सिर्फ मानवता का नेम प्लेट हो', सांसद कंगना रनौत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया