नई दिल्ली:  श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'स्त्री' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल 'मिलेगी मिलेगी' रखा गया है. गाने को आवाज पार्टी किंग मीका सिंह ने दी है. मीका के साथ इस गाने में आपको सचिन-जिगर की आवाज सुनाई देगी. इसके बोल लिखे हैं वायो ने तो वहीं संगीत सचिन जिगर ने दिया है. गाने में श्रद्धा और राजकुमार राव जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर पहले ही फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक ने कहा था कि फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग 'मिलेगी मिलेगी' फिल्म के कॉन्सेप्ट को दर्शाता है. कौशिक ने कहा, "'मिलेगी' का विचार दर्शकों को 'स्त्री' की झलकी दिखाना है. हालांकि यह एक प्रमोशनल सॉन्ग है. इसमें फिल्म का सार समाहित है और यह फिल्म की अवधारणा को प्रदर्शित करता है." फैन ने बनाई रणवीर-दीपिका की VIDEO तो MISS पादुकोण को आ गया गुस्सा हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपार शक्ति खुराना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का गीत मीका सिंह ने गाया है और यह सचिन-जिगर द्वारा निर्मित है. यह फिल्म की पूरी टीम पर फिल्माया गया है. निर्देशक ने कहा, "हमने गीत की शूटिंग का आनंद लिया क्योंकि यह बहुत ही 'मस्ती' (मजेदार) से भरा एक पेप्पी नंबर है, हमें यकीन है कि जब भी यह गीत आएगा तो दर्शक इसका आनंद लेंगे." 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी.