बॉलीवुड फिल्मों की वो एक्ट्रेस जिसने अपने छोटे से 4 साल के करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया और अपने कैरेक्टर के जरिए लोगों के दिलों पर छा गईं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 'त्रिदेव' फेम सोनम खान हैं जिन्हें 'ओए-ओए' गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म 'मिट्टी और सोना' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो 15 से 16 साल की उम्र में अपने कैरेक्टर को समझने के लिए, रेड लाइट-एरिया में जाया करती थीं. सोनम चाहती थीं कि वो अपने कैरेक्टर के साथ पूरी तरह से न्याय करें.
लड़कियों के दर्द को किया महसूस
इस फिल्म में सोनम ने कॉलेज गर्ल और तवायफ दोनों की भूमिका निभाई थी. सोनम ने पोस्ट में बताया,'रेड-लाइट एरिया में जाकर मैं वहां की लड़कियों से बात करती थी,उनके अंदर का दर्द, डर और इनसिक्योरिटी को महसूस करती थी. इस फिल्म के लिए सोनम जब रिसर्च कर रही थीं तो उन्हें समझ आया कि किसी कैरेक्टर को प्ले करना सिर्फ एक्टिंग करना नहीं होता बल्कि ये एक इमोशनल सफर होता है'.
मैं बिकिनी पहनने में सहज थी
सोनम ने पोस्ट में लिखा,'लोग उस दौर में सिर्फ मुझे ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर देखा करते थे, क्योंकि मैं बिकिनी पहनने में सहज थी. लेकिन, मैं चाहती थी कि इस फिल्म के जरिए लोग ये भी जान जाएं कि मैं अच्छी एक्ट्रेस भी हूं'.सोनम के अनुसार फिल्म में एक सीन ऐसा भी था, जो उनके लिए करना काफी मुश्किल था.
उन लड़कियों से आई हिम्मत
इस सीन में उन्हें स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनने के लिए बोला गया था, क्योंकि ऐसा दिखना चाहिए था कि उन्होंने कुछ ना पहना हो. पहले तो सोनम इसके लिए तैयार थीं, लेकिन बाद में वो फूट-फूटकर रोने लगीं. सोनम घंटों मेकअप रूम में बैठी रहीं और उसके बाद शूट के लिए गईं. उस वक्त उन्हें हिम्मत उन्हीं लड़कियों से आई जिन्हें उन्होंने रेड लाइट एरिया में देखा था.सीन करते वक्त सोनम के जेहन में बस उन्हें लड़कियों का चेहरा था.
ये भी पढ़ें:-आर्यन की मौत से बदलेगी अनुपमा की कहानी, लीप के बाद ये शख्स विलेन बन करेगा राही की जिंदगी बर्बाद?