नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की कोल्ड वॉर से तो सभी वाकिफ हैं. हालांकि अब इसे दोनों ने ही भुलाकर खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं सोनम कपूर शादी के बाद ऐश्वर्या राय के कदमों पर चलती भी नजर आ रही हैं. दरअसल, अपनी शादीशुदा जिंदगी में सोनम कपूर ऐश्वर्या को फॉलो कर रही हैं. हाल ही में सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए पति आनंद आहूजा के साथ रवाना हो गई हैं.

माना जा रहा है कि कान्स में सोनम कपूर पति आनंद के साथ जलवे बिखेरती नजर आने वाली हैं. अगर ऐसा होता है तो इस मामले में सोनम ऐश्वर्या को फॉलो कर रही है. साल 2007 में शादी के बाद ऐश्वर्या भी पहली भी पति अभिषेक बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं. ऐसे में कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने वाली सोनम कपूर ने भी शादी के बाद तुरन्त पति के साथ कान्स का रुख कर लिया है. जिसके कारण सभी का मानना है कि वो ऐश्वर्या को फॉलो कर रही हैं. सोनम कपूर कान्स जाने से पहले आनंद के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. इस दौरान वो साड़ी में नजर आ रही थीं.

इसके साथ ही फ्लाट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें सोनम ने आनंद के कंधे पर सर रखा हुआ है और आनंद उनके साथ मस्ती कर रहे हैं.

 

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय का सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर भी काफी गर्मजोशी से स्वागत किया है. हाल ही में ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इसके लिए सोनम कपूर ने ऐश्वर्या के साथ एरक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है और लिखा है कि वो ऐश्वर्या को कान्स में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकतीं.

इससे पहले सोनम कपूर ने ऐश्वर्या को खुद फोन कर शादी में आने का न्यौता दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या पति अभिषेक के साथ उनकी शादी में भी गई थी. इन सबको देखने के बाद तो साफ है कि दोनों पुरानी कड़वाहट को भुला कर अब एक दूसरे की अच्छी दोस्त बन गई हैं.