Sonam Kapoor Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल में मां बनी हैं और काम पर वापसी करके लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. मदरहुड के बीच सोनम कई बार एयरपोर्ट पर फैशन के चलते लाइमलाइट में आई हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर भी नये-नये ग्लैमरस लुक्स में नजर आती रही हैं. इस बीच सोनम की एक तस्वीर पर बवाल मच गया है जिसके लिए सोनम कपूर को ट्रोल किया जा रहा है. 


वायरल हो गई ये तस्वीर 
बेटे वायु (Vayu) को जन्म देने के बाद से सोनम कपूर लगातार इंटरनेशनल फैशन इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं. हाल ही में, सोनम अपनी योगा क्लास लेने पहुंची थीं जहां उनकी एक ऐसी फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. इस तस्वीर में सोनम को देख यूजर्स आग-बबूला हो गए. दरअसल, तस्वीर में सोनम कपूर को एक शख्स अपने हाथों से चप्पल पहनाते नजर आ रही है. अब ऐसे में एक्ट्रेस को खुद से चप्पल न पहनने पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. 




अमीरों के शौक कहकर लगाई क्लास
लोगों ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाए हैं कि उन्होंने खुद को चप्पल पहनाने के लिए भी एक शख्स रखा हुआ है, अमीरों के शौक कहकर लोग एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 




यूजर्स बोले- बेटे को क्या सिखाओगी?
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि,सोनम खुद ऐसी हैं तो वो अपने बेटे वायु (Vayu) को क्या सिखाएंगी..? 


कुछ यूजर ने कहा, इतना अमीर होना भी ठीक नहीं है कि अपने जूते-चप्पल भी खुद न पहने जा सकें!




एक शख्स ने तंज किया.. ठाट हैं भाई...चप्पल पहनने के लिए भी कोई रखा है. एक और यूजर ने लिखा खुद चप्पल नहीं पहन सकती तो क्या फायदा योगा करने का..?




यह भी पढ़ें- Mission Majnu: 'मिशन मजनू' में चैलेंजिंग रश्मिका मंदाना का रोल, अंधा बनने के लिए एक्ट्रेस ने ऐसे ली कड़ी ट्रेनिंग