नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के हाथों में आनंद आहूजा के नाम की महेंदी और चूड़ा सज चुका है. ऐसे में कल संगीत सेरेमनी के दौरान कलीरे की रस्म भी हुई. सोनम की संगीत सेरेमनी में कई सारे बॉलीवुड सितारे नजर आए. अपने संगीत में सोनम में जमकर डांस किया. अब हम आपके लिए लाए है सोनम के चूड़ा सेरेमनी की कुछ इनसाइड वीडियोज. सोनम की चूड़ा सेरेमनी में उनके साथ अभिनेत्री स्वरा भास्कर साथ में बैठी नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही कलीरे की रस्म में सोनम कपूर की कजिन जाह्नवी कपूर और अभिनेत्री जैकलीन ने हिस्सा लिया. इस दौरान सोनम ने उनके ऊपर कलीरे हिलाए लेकिन दोनों में से किसी के ऊपर भी नहीं गिरे. बता दें कि इस रस्म के पीछे माना जाता है कि जिसके ऊपर कलीरा गिरेगा उसकी शादी जल्दी होगी. हालांकि सोनम का कलीरा जैकलीन या जाह्नवी के ऊपर तो नही गिरा.
इसके साथ ही संगीत सेरेमनी की बात करें तो इस दौरान बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ने शिरकत की. इस दौरान सभी उनके संगीत में डांस करते भी नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा स्पेशल था सोनम कपूर और आनंद आहूजा का डांस. सोनम कपूर आनंद को गले लगाकर डांस कर रही थीं. साथ ही इस दौरान दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक है. इससे पहले महेंदी में भी सोनम ने आनंद को गले लगाकर डांस किया था.
आपको बता दें कि सोनम कपूर के संगीत में शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, स्वरा भास्कर, करिश्मा कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, करण जौहर, जैकलीन और रेखा समेत कई बड़े सितारों ने शिरकत की. आपको बता दें कि रविवार से सोनम की शादी की रस्में भी शुरू हो गई. रविवार दोपहर दूल्हे राजा यानी आनंद आहूजा अपने परिवार के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे. इस दौरान होने वाले दूल्हे राजा का ढोल और बाजों के साथ स्वागत किया गया.