दिल्ली: शाहीन बाग में धरनास्थल के पास फायरिंग की घटना पर बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर का ट्वीट निशाने पर आ गया है. ट्रोल आर्मी उन्हें अलग-अलग तरीके से निशाने पर लेने लगी तब पलटकर सोनम कपूर ने भी करारा जवाब दिया.

पहले सोनम कपूर ने क्या कहा था ?

शाहीन बाग में फायरिंग की घटना को लोगों ने जहां आतंकवाद बताया वहीं सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं रहा. बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने धरनास्थल के पास हिंसा को को अकल्पनीय बताया. उन्होंने हैरानी जताई कि क्या इस तरह की घटना भारत में भी घट सकती है.? उन्होंने नफरत और बांटनेवाली राजनीति को रोकने की गुहार लगाई. उन्होंने हिंसा को कर्म और धर्म से अलग बताया. इसके बाद ट्वीटर पर उन्हें अलग-अलग तरीके से सलाह दी जाने लगी. किसी ने लिखा, "तब हमारा देश छोड़ कर चली जाओ, मैडम."

किसी ने उन्हें धर्म और कर्म पर ज्ञान बघारने को मना किया.

एक ट्वीटर ने  उन्हें सीएए समर्थन के दौरान झारखंड में मारे गये नीरज प्रजापति की हत्या की याद दिलाई. तो वहीं दूसरे ट्वीटर ने उन्हें 40 साल पहले कश्मीर में घटी घटना की यादों में जाने की नसीहत दिला दी.

पलटकर सोनम कपूर ने ट्रोल आर्मी को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "मैं आपसे ज्यादा समझदार हूं क्योंकि मेरे अंदर नकारात्मक्ता और नफरत नहीं है बल्कि प्यार और उम्मीद है. इससे मेरा दिमाग मजबूत और दृष्टिकोण साफ रहता है. आपको अपनी जिंदगी में शांति की जरूरत है."

 ऋषि कपूर ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, बताया संक्रमण का चल रहा है इलाज

अदनान सामी को पद्मश्री पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- हमें गालियां और चप्पल, उन्हें अवॉर्ड