Sonam Kapoor Post Partum Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने हाल में एक बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों बेटे वायु (Vayu) के साथ रुटीन वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मदरहुड को एंजॉय करते हुए सोनम अपनी फिट फिगर में वापस लौटने के लिए भी मेहनत करने लगी हैं.
बेटे के जन्म के 4 महीने बाद ही फिट हुईं सोनममां बनने के बाद भी सोनम कपूर का फिट रहने का जुनून कम नहीं हुआ है, एक्ट्रेस ने 20 अगस्त, 2022 को अपने फर्स्ट बेबी को जन्म दिया था. आनंद आहूजा से शादी के 4 साल बाद सोनम ने मां बनने का फैसला किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस का कुछ वजन बढ़ा गया था. इसके लिए अब वह वापस फिगर मेंटेन करने की कोशिश कर रही हैं. बेबी को जन्म देने के चार महीनों के अंदर ही सोनम वापस फिटनेस में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने गजब ट्रांसफॉरेमेशन से सभी को चौंका दिया है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का पोस्ट-पार्टम वर्कआउट रूटीन वीडियो सामने आया है.
बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आगूजा ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद कपल ने अपने बच्चे का वेलकम किया था. फिलहाल दोनों बेटे के आने से काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें- 25 साल बाद जेम्स कैमरून ने खोला 'Titanic' का चौंकाने वाला राज़! Rose और Jack की मौत से जुड़ी है कहानी