नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा चार दिन बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी से पहले मुंबई में सोनम के घर पर तैयारियां जोरों पर हैं. आनंद आहूजा भी लंदन से मुंबई पहुंच चुके हैं. अपनी शादी में आनंद आहूजा किस डिजाइनर की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगे इस बात की जानकारी भी सामने आ गई है.
दूल्हे आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने संभाल ली है. राघवेंद्र ही आनंद आहूजा और उनके परिवार के बाकी पुरुषों के शादी के कॉस्ट्यूम डिजाइन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कपूर्स और आहूजाज़ ने मिलकर ये तय किया है कि शादी के लिए दूल्हे और परिवार के बाकी पुरुषों के कपड़े राघवेंद्र के क्लासिक मेन्स बेसपोक ब्रांड ही डिजाइन करेगा.
आपको बता दें कि सोनम कपूर दिल्ली के कारोबारी आनंद आहूजा से आठ मई को मुंबई में शादी करेंगी. सोनम कपूर की शादी उनके घर पर ही हो रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब डिजाइनर राघवेंद्र परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म 'खूबसूरत' में अभिनेता फवाद खान के कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए थे.
गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं, ये बात और है कि उन्होंने कभी अपने रिश्तों को लेकर कोई बयान नहीं दिया. लेकिन हाल में जब मीडिया में दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ी तो सोनम के परिवार की ओर से शादी की खबर पर मुहर लगा दी गई.