नई दिल्ली: शादी के ऑफिशियल एनाउंसमेंट के बाद अब सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ करीबियां जहजाहिर करती नजर आ रही हैं. आनंद आहूजा अक्सर ही सोनम कपूर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं साथ ही उनकी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन भी वो अपने इंस्टाग्राम पेज कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें लिखा था, 'जो लोग चमत्‍कार में विश्‍वास नहीं करते, उनके साथ यह कभी नहीं होता.'

इस तस्वीर को साझा करते हुए आनंद ने कैप्शन दिया, 'एक बात तो हमेशा मुझे काफी उत्‍साहित करती है... 'अगर हम सिर्फ एक, सिर्फ एक शख्‍स को खुश कर सकते हैं, तो हम पूरी दुनिया को खुश कर सकते हैं. कितना सच और आसान है ये. दुनिया में शांति के सवाल का एक ही जवाब है कि आप अपने आसपास रहने वालों को खुश रखें.'

आनंद का ये पोस्ट सोनम को इतना पसंद आया की वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिये बिना नहीं रह पाईं. सोनम ने इस पर लव का रिएक्शन दिया. सोनम के कमेंट के बाद तो जैसे फैंस काफी खुश हो गए और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें करने लगे. बता दें कि काफी समय से सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ था. ऐसे में हाल ही में दोनों परिवारों की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इन दोनों की शादी की घोषणा कर दी गई है.

इसके साथ ही इनकी शादी का इंवीटेशन कार्ड भी हमने आपको दिखाया था. आपको बता दें कि सोनम कपूर की शादी 8 मई को उनकी मौसी कविता सिंह के घर होगी. बता दें सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर की बहन कविता इंटीरियर डिजाइनर हैं. आनंद आहूजा 8 मई को कविता के घर ही बारात लेकर आएंगे. कविता का घर बांद्रा में है. घर से समंदर का नजारा दिखाई देता है.

ऐसे में परिवार ने शादी को यादगार बनाने के लिए कविता सिंह का घर चुना है. इसके साथ ही शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही संगीत की बात करें तो संगीत शादी से पहले होने वाले जश्न का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. संगीत को लेकर काफी समय से मीडिया में खबरें हैं. संगीत में एक से बढ़कर एक जबरदस्त परफॉर्मेंस होने वाली है.

करण जौहर जहां सोनम की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' पर डांस करते नजर आने वाले हैं. वहीं फराह खान ने कई सारे गाने पर कोरियोग्राफी की है. इसके साथ ही सोनम कपूर ही बहन जाह्नवी कपूर अपनी मम्मी श्रीदेवी के गाने 'मेरे हाथों में नौ नौं चूड़ियां' पर डांस करती दिखाई देंगी. वहीं भाई अर्जुन कपूर भी सोनम कपूर की शादी में जबदस्त धमाल मचाने की तैयारिेयां कर रहे हैं. संगीत के लिए डांस की प्रैक्टिस शुरू हो गई है जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान कर रही हैं. माना जा रहा है कि सोनम कपूर का संगीत एक फाइव स्टार होटल में रखा जाएगा.

बहन सोनम कपूर को शादी में ये खास तोहफा देंगे भाई हर्षवर्धन कपूर

मेहंदी, संगीत, आउटफिट्स से लेकर वेडिंग स्पॉट तक, ये रहीं सोनम कपूर की शादी की सारी डिटेल्स

पति में पापा अनिल कपूर जैसे गुण नहीं चाहतीं सोनम कपूर, पुरानी वीडियो वायरल

सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर छाए संकट के बादल, घायल हुईं फराह खान