मुंबई: 'तनु वेड्स मनु'  और 'रांझणा' जैसी बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले जाने माने फिल्म निर्माता आनंद एल. राय का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी ही कुछ फिल्मों की कुछ अभिनेत्रियों ने अपने इस 'ड्रीम डायरेक्टर' को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. उनकी फिल्म 'रांझणा' की अभिनेत्री सोनम ने कहा, "मैं 'रांझणा' के लिए हमेशा आनंद सर की आभारी रहूंगी, यह एक ऐसी फिल्म है जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी. आनंद सर की कहानियां उनके दिल के जितनी ही खूबसूरत है. आने वाले समय में वह और भी अच्छी कहानियां बनाएं और खूबसूरत पल बिताएं."


राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' में कैटरीना के काम को लोगों ने खूब सराहा था. कैटरीना का कहना है कि उनके साथ काम करना एक बेहतरीन सफर रहा है.

कैटरीना ने भी कहा, "उनके प्रोत्साहन ने एक कलाकार के रूप में उभरने में मेरी काफी मदद की है. उनकी फिल्मी दुनिया का जल्द ही फिर से हिस्सा बनने की उम्मीद कर रही हूं."

स्वरा ने 'तनु वेड्स मनु' में राय के साथ काम किया था. स्वरा का कहना है कि 'आनंद एल.राय सर बॉलीवुड के सबसे आर्गेनिक निर्देशकों में से एक हैं.'

स्वरा ने कहा, "वह किसी भी कलाकार के लिए एक ड्रीम डायरेक्टर हैं. मैं इस बात के लिए बेहद आभारी हूं कि मुझे उनके साथ कई अभूतपूर्व किरदारों पर काम करने का मौका मिला जिसने मेरी जिंदगी बदल दी."

VIDEO-  SBS 28 JUNE 2019: देखिए HOT NEWS का फुल एपिसोड