नई दिल्ली: आज से ठीक चार दिन बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले सात फेरे लेते नजर आएंगे. सोनम कपूर अपनी शादी को लेकर कितना उत्साहित हैं ये तो उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन अपनी शादी को लेकर दूल्हे राजा भी कम एक्साइटेड नहीं हैं. अपनी शादी से 4 दिन पहले आनंद आहूजा न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे हैं और इस दौरान वो एयरपोर्ट पर कैप्चर हुए. इस दौरान आनंद की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. उनके चेहरे की मुस्कान उनके दिल का हाल बयान कर रही थी.
कौन हैं आनंद आहूजा
34 साल के आनंद आहूजा दिल्ली के बिजनेस मैन हैं. आनंद ने American Embassy School से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने यूएसए के व्हार्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होते ही यूएसए में ही आनंद ने एमेजॉन कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर इंटर्नशिप की. आनंद आहूजा 'शाही एक्सपोर्ट' के मालिक हरीश आहूजा के बेटे हैं. अब आनंद इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर करीब 3000 करोड़ का है.
अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर अब दुल्हनिया बनने को तैयार है. सोनम कपूर की शादी की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं. सोनम कपूर की शादी के लिए जहां एक तरफ उनका घर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर उनकी आंटी के घर पर भी तैयारियां जारी हैं. एबीपी न्यूज आपको सबसे पहले वो जगह दिखा रहा है जहां सोनम कपूर सात फेरे लेंगी और हमेशा के लिए आनंद आहूजा की हो जाएंगी.
यही वह जगह है जहां सोनम कपूर और आनंद आहूजा सात फेरे लेंगे. यह सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह का घर है जहां ये दोनों सात फेरे लेंगे. आपको बता दें कि सोनम की शादी सिख रिति रिवाजों के अनुसार होगी. इस बंगलो की खास बात यह है की इसके अंदर एक गणपति और विष्णु मंदिर है जहां फेरे लिए जायेंगे. इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड ट्रेडिशनल याना पारम्परिक रखा गया है और यहां परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे.
ऐसा होगा सोनम की शादी का जोड़ा
शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है शादी का जोड़ा. सोनम कपूर की शादी के आउटफिट्स की बात करें तो वो डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइन किए जोड़े में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी सोनम कपूर को कई बार अनामिका की ड्रेस में देखा जा चुकी हैं. शादी के पहले सोनम ने अनामिका के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में फोटोशूट भी कराया था. इसके साथ ही कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सोनम अनामिका की ड्रेस में जलवे बिखेर चुकीं हैं.