मुम्बई : तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर अपनी राय रखते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हर बात के दो पहलू होते हैं. सोनाक्षी का कहना है कि ऐसे मामलों की मीडिया में चर्चा तो बहुत होती है, मगर अक्सर निकलता कुछ और ही है. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक दोनों पहलू न पता हों, तब तक हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए. शनिवार की रात 'एले ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018' के रेड कार्पेट पर सोनाक्षी ने कहा ने कहा कि सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, महिलाएं चाहे जहां भी काम करें, हमें उनके लिए ऐसा माहौल सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें काम करते वक्त किसी भी तरह से असुरक्षित महसूस न हो.
रणवीर सिंह को पहली बार देख दीपिका ने कहा था, He Is not my Type... सोनाक्षी ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें इस तरह की बातों से कभी नहीं गुजरना पड़ा. खैर, उन्होंने इस बात की भी वकालत की कि सभी स्कूलों में एक सब्जेक्ट के तौर पर बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़े गुर सिखाना अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि लड़कियां कम उम्र में अपनी रक्षा करना सीख जाएं.
बहुत दर्दनाक है 'एसिड सर्वाइवर' लक्ष्मी अग्रवाल की स्टोरी जिन पर दीपिका पादुकोण ला रही हैं फिल्म समारोह में पहुंची चित्रांगदा सिंह ने इस मसले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इस बात के मायने नहीं होने चाहिए कि कोई 5 साल या 10 साल बाद इल्जाम लगा रहा है, बल्कि आरोप लगाने वाले शख्स की बात को गौर से सुना जाना बहुत जरूरी है. चित्रांगदा ने कहा, "मैं तनुश्री को सपोर्ट करती हूं." उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हमारे साथ जब इस तरह का बुरा बर्ताव होता है, तो हम उस वक्त बोल नहीं पाते हैं, जिसकी कई वजहें होती हैं. उन्होंने कहा कि जब भी कोई शख्स कोई सच सामने लाना चाहता है, तो हमें एक सोसायटी होने के नाते उन्हें सुनना और सपोर्ट करना चाहिए.
इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं अदिति राव हैदरी ने कहा कि ऐसे मसलों पर सामने आना आसान नहीं होता है क्योंकि आपको पहले से ही इस बात का एहसास होता है कि आपको नीचा दिखाया जायेगा, आपको धमकाया जायेगा, आपको कमजोर महसूस कराया जायेगा. अदिति ने कहा कि ऐसे में कुछ भी कहना बहुत साहस की बात होती है. अदिति ने कहा कि इस तरह के हालात को बदलने के लिए जरूरी है कि पहले तो हम इस बात को स्वीकार किया जाये कि हमारे आसपास इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं, मगर समस्या की बात है कि हम ऐसी बातों को एक्सेप्ट ही नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कोई अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं करे. 'एले ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018' में दीपिका पादुकोण, ट्विंकल खन्ना, विक्की कौशल, दिशा पटानी जैसे सितारों ने भी शिरकत की.