These Actresses Married Another Religion: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल 23 जून को मुंबई में शादी करने जा रहे हैं. दोनों कलाकरों ने अपने प्यार के लिए धर्म की परवाह भी नहीं की. बता दें कि दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी दूसरे धर्म में शादी करेगी. सोनाक्षी से पहले और भी कई एक्ट्रेस ने अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में शादी रचाई है. आइए आज 6 ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने हिंदू होते हुए मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. दोनों कलाकारों ने करीब चार साल की डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी रचाई थी. अब दोनों दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के माता-पिता हैं.

मान्यता दत्त

मान्यता दत्त बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की पत्नी हैं. मान्यता एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. उनका संबंध मुस्लिम घराने से रहा है. एक्ट्रेस का असली नाम दिलनवाज शेख हैं. हालांकि साल 2008 में संजय से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. अब दोनों दो बच्चों बेटे शहरान और बेटी इकरा के माता-पिता हैं.

जरीना वहाब 

64 वर्षीय मुस्लिम एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हिंदू एक्टर आदित्य पंचोली से शादी रचाई थी. दोनों कलाकारों की शादी साल 1996 में हुई थी. बता दें कि जरीना वहाब अपने पति आदित्य पंचोली से उम्र में 6 साल छोटी हैं. 

अमृता सिंह

अमृता सिंह का संबंध सिख धर्म से है. 80 और 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस अमृता सिंह ने साल 1991 में खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. हालांकि 13 सालों के बाद साल 2004 में यह शादी टूट गई थी. इसके बाद सैफ ने करीना से दूसरी शादी की थी.

मलाइका अरोरा

मलाइका अरोरा ने एक्टर अरबाज खान से साल 1998 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटे अरहान खान के मता-पिता बने. हालांकि मलाइका और अरबाज ने शादी के 19 साल बाद अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे.

नरगिस

गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही नरगिस ने दिग्गज सुनील दत्त से शादी की थी. नरगिस जहां मुस्लिम थीं तो वहीं सुनील दत्त हिंदू थे. हालांकि प्यार के लिए नरगिस ने मजहब की दीवार लांघ दी थी. दोनों की शादी साल 1958 में हुई थी. 

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Deepika Padukone Role: कल्कि में प्रभाष की मां के रोल में हैं दीपिका? ट्रेलर में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप