नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर हिट से सूखे से गुजर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने रेड कलर का नेट का गाउन पहना हुआ है. फैंस को उनकी ये तस्वीर जरा भी पसंद नहीं आईं और कमेंट बॉक्स में सोनाक्षी को ट्रोल कर दिया.


कमेंट बॉक्स में ट्रोल करने वाले यूजर्स के कमेंट की बात करें तो उन्होंने लिखा, "मैम, ये आपको क्या हो गया है?" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "वेरी बैडलुक." एक अन्य शख्स ने लिखा, "नकली सोना." इसके अलावा एक दूसरे शख्स ने 'So Cheap' लिखकर सोनाक्षी पर तंज कसा है. वहीं एक यूजर ने यहां तक लिखा दिया, "अब आपके संस्कार कहां गए."





इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने बताया है कि ये पुरानी तस्वीर है जो जुलाई में क्लिक कराई गई थी. सोनाक्षी की ये तस्वीर काफी सारें लोगो को पसंद भी आ रही हैं और वो इसे बोल्ड लुक बता रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को खराब फैशन स्टेटमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है.





फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार फिल्म 'इत्तेफाक' और 'नूर' में नजर आई थी. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था. ऐसे में फैंस उनकी किसी सुपरहिट फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि सोनाक्षी सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' में कैमियो करती नजर आने वाली हैं. हालांकि इस फिल्म में उनका कैमियो ही होगा.