Sonakshi Sinha Birthday: सोनाक्षी सिन्हा 2 जून यानी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं उनके इस खास दिन को उनके पति जहीर इकबाल ने करीबी दोस्तों संग मिलकर यादगार बना दिया. सोमवार को, ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बर्थडे बैश की प्यारी झलक भी शेयर की और दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
सोनाक्षी सिन्हा ने पति और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडेसोनाक्षी द्वारा इंस्टा पर शेयर की गई क्लिप में, ज़हीर इकबाल सोनाक्षी की गोद में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और हुमा कुरैशी सहित उनके दोस्तों का ग्रुप ताली बजाते हुए बर्थडे गर्ल के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गा रहे हैं. इस दौरान सोनाक्षी पूरे टाइम जोर-जोर से हंसती हुई दिखाई दे रही हैं. बाद में ज़हीर उनके गाल पर प्याप से किस भी करते हैं.
जश्न की इस दिल को छू लेने वाली झलक को शेयर करते हुए, ‘अकीरा’ अभिनेत्री ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू मी. मुझे ऐसे दोस्त मिले हैं जो मेरे जन्मदिन के केक पर सोना की जगह हैप्पी बर्थडे सोनू लिखते हैं… इससे ज़्यादा और कुछ नहीं मांग सकती.”
बर्थडे पर सोनाक्षी ने फैंस और फैमिली से की थी ये रिक्वेस्टवहीं इससे पहले, बर्थडे गर्ल ने फैंस और फैमिली से एक खास रिक्वेस्ट की थी. सोनाक्षी हर साल मिलने वाले स्नेह और शुभकामनाओं की सराहना करती हैं, लेकिन उन्होंने सभी से रिक्वेस्ट कि वे "आधी रात को उन्हें परेशान न करें." अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक कैंडिड फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे परिवार और दोस्तों... मुझे पता है कि आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन प्लीज मुझे रात 12 बजे कॉल न करें, मैं बिस्तर पर लेट गई हूँ, सुबह 5 बजे उठने के लिए तैयार हूं, ताकि सुबह 6 बजे कॉल कर सकूं. इसलिए अगर आप मुझसे प्यार करते हैं... तो मुझे सोने दें.
" बाद में सुबह सोनाक्षी ने एक और स्टोरी शेयर करते हुए कहा, "वाह!! मेरी स्टोरी काम कर गई. सभी ने मैसेज किया और एस मेहरा ने सुबह 5 बजे सीधे कॉल किया. आप सभी की ढेर सारी शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू, जो मिल रही हैं और आगे भी आती रहेंगी... शूट पर पढ़ूंगी."
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बेटी सोनाक्षी को बर्थडे किया विशवहीं सोनाक्षी के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी बिटिया रानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी सी पोस्ट लिखी. उन्होंने एक्ट्रेस की बचपन की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "हमारी अमेजिंग, प्यारी और वंडरफुल बेटी सोनाक्षी को शानदार दिन की शुभकामनाएं. परिवार और अपनों के बीच आपको लव, जॉय और हंसी मिले. आपका दिन आपके जैसा ही खास हो. जन्मदिन मुबारक." इस पोस्ट में छोटी सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गोद में बैठी हैं, उनके साथ उनके बड़े जुड़वां भाई लव और कुश भी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा करियरबता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर "दबंग" से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने "सन ऑफ़ सरदार", "दबंग 2", "अकीरा", "राउडी राठौर", कलंक और "डबल एक्सएल" जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में "निकिता रॉय" हैं. इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी हैं. फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा ने किया है और निक्की भगनानी और विक्की भगनानी ने इसका निर्माण किया है.
सोनाक्षी सिन्हा पर्सनल लाइफपर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनाक्षी ने 23 जून, 2024 को अपने लॉन्गटाइम पार्टनर ज़हीर इकबाल के साथ शादी की थी, सात साल तक रिलेशनशिप में रहने वाले इस जोड़े ने एक सादे तरीके से रजिस्टर्ड शादी का ऑप्शन चुना था. जिसके बाद इन्होंने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन होस्ट किया था.
ये भी पढ़ें:-एक साल फिल्मों से क्यों दूर रहे पंकज त्रिपाठी, क्यों एक भी फिल्म नहीं की साइन? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह