Sonakshi On Shatrughan Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सिविल मैरीज की थी. इस कपल की शादी को अब एक महीना होने वाला है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने पिता और दिग्गज एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा को जहीर इकबाल से शादी की प्लानिंग बारे में बताया था तो उनका कैसा रिएक्शन था?

जहीर इकबाल को लेकर कैसा था शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन? ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलासा किया, ''जब मैंने अपने पिता को जहीर और अपने बारे में बताया तो मैं भी बहुत घबरा गई थी. मुझे नहीं पता था कि वह कैसे रिएक्शन देंगे. मैं इसे रियली कूल प्ले करने की कोशिश कर रही थी. मैंने उनसे पूछा, "क्या आप मेरी शादी को लेकर परेशान नहीं हैं क्योंकि आपने मुझसे इसके बारे में कुछ भी नहीं पूछा?"

इस पर उन्होंने कहा, ''मैंने आपकी मां से पूछा है कि 'अपनी बेटी से पूछो' फिर, मैंने उन्हें बताया कि मेरी जिंदगी में जहीर नाम का एक लड़का है, और उन्होंने कहा, 'हां मैंने भी पढ़ा था उन्होंने कहा, 'तुम लोग बड़े हो; 'मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी.' मैं ऐसी था, 'ओह, ये आसान था!' मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता कितने कूल और चिल नेचर के हैं, वह रियल में हमारे रिश्ते को लेकर सपोर्टिव थे.”

 

शत्रुघ्न सिन्हा से पहली मुलाकात पर घबराए हुए थे जहीरउसी इंटरव्यू में सोनाक्षी के साथ उनके पति जहीर भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, “मैं उनके घर गया, और मैं घबरा गया क्योंकि उस पल तक, मेरी उनसे (शत्रुघ्न सिन्हा) कभी आमने-सामने बातचीत नहीं हुई थी. जैसे ही हमने बात करना शुरू किया, हम लाखों चीजों पर चर्चा करने लगे और हम दोस्त जैसे बन गए. बेशक, मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं उनसे (सोनाक्षी सिन्हा) शादी करने के लिए कहना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि उनकी इमेज डराने वाली है, लेकिन वह बहुत सच्चे, चिल्ड और वह सबसे स्वीट पर्सन हैं.

बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी. उसी दिन कपल ने स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी.

यह भी पढ़ें:  शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स