कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक-दूसरे के साथ दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की फनी केमिस्ट्री फैन्स को भी काफी पसंद आती हैं. हाल ही में सोनाक्षी कपिल के शो में पहुंची. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. जिसमें दोनों काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. और फैन्स इनका अंदाज देखकर लोट-पोट होने पर मजबूर हो गए हैं. 

कपिल ने शेयर की सोनाक्षी के साथ रील

दरइसल सोनाक्षी के साथ एक एपिसोड की शूटिंग के बाद, कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला रील वीडियो शेयर किया. वीडियो में आप देखेंगे कि सोनाक्षी अपने गाने मिल माहिया पर डांस कर रही होती हैं. तभी कपिल आते हैं आप कह रही हो मिल माहिया और कोई मिलने आता है तो आपके पापा उन्हें खामोश कर देते हैं. इसके बाद सोनाक्षी गुस्से में कपिल को देखते हुए उन्हें पंच मार देती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘मेरा पहला रील.’

दोनों के मजेदार अंदाज के फैन्स हुए दीवाने

दोनों की ये मस्ती वाली वीडियो देखकर ये तो साफ कहा जा सकता है कि, शो का ये एपिसोड मस्ती और मनोरंजन का हाई डोज होने वाला है. वहीं इस बीच, करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर के साथ आने वाले एपिसोड का टीजर देखकर भी फैन्स काफी एक्साइटिड है. इस टीजर में कीकू शारदा 'सनी देओल' बने हुए दिखाई देते है और करिश्मा को एक अलार्म घड़ी गिफ्ट में देते हैं.  

ये भी पढ़ें-

BIgg Boss 15: बिग बॉस में लगेगा ग्लैमर का जोरदार तड़का, दर्शकों को दीवाना बनाने के आ रही हैं ये हसीनाएं, देखिए लेटेस्ट प्रोमो

सफेद बाल और चेहरे पर मूंछ लगाकर बूढ़े शख्स के लुक में नजर आईं Divya Agarwal, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर