Sonakshi Sinha Mangalsutra Price: रविवार को देशभर में करवा चौथ की धूम रही. बॉलीवुड में भी मैरिड एक्ट्रेसेस ने अपने पति के लिए व्रत रखा और दुल्हन सी सजी दिखाई दीं. कई हसीनाओं का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. सोनाक्षी सिन्हा ने भी जहीर इकबाल से शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाया. इस दौरान वे नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं. लेकिन एक चीज जो चर्चा में रही, वो है उनका मंगलसूत्र.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पहले करवा चौथ पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं. इस दौरान वे लाल रंग की सीक्वेंस वाली साड़ी पहने नजर आईं. हाथ में कंगन, माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए वे किसी नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही थीं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. शादी के बाद ये पहली बार था जब सोनाक्षी के गले में मंगलसूत्र दिखाई दिया.

पोस्ट में लिखी ये बातअपना करवा चौथ लुक शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना, आज और हर दिन. हैप्पी करवा चौथ मिस्टर हसबैंड जहीर इकबाल. प्यार के इस शाश्वत प्रतीक- 'मेरा BVLGARI मंगलसूत्र सौतोइर नेकलेस, हमारी कमिटमेंट की एक परमानेंट मेमोरी बने.'

इतने लाख का है सोनाक्षी सिन्हा का मंगलसूत्रबता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का ये BVLGARI मंगलसूत्र सॉटॉयर नेकलेस मोतियों और हीरों से जड़ा है. BVLGARI की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो 18K रोज गोल्ड वाला इस मंगलसूत्र की कीमत 13 लाख 60 हजार रुपए है.

जहीर इकबाल ने भी रखा था व्रतसोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वे जहीर इकबाल संग मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि जहीर ने भी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: दीपक ने छुए आरती सिंह के पैर, पति संग रोमांटिक हुईं टीवी की 'पार्वती', देखें टीवी सितारों का करवा चौथ सेलिब्रेशन