Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Blockbuster Song: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की जोड़ी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन है. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें चर्चा में हैं. हालांकि ये जोड़ी एक दूसरे को अच्छा दोस्त बता कर कन्नी काटती नजर आती है. खैर फिलहाल तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का गाना ब्लॉकबस्टर रिलीज हो गया है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के इस गाने की काफी चर्चा थी और अब फाइनली ये रिलीज हो गया है. 


ब्लॉकबस्टर गाना रिलीज


ब्लॉकबस्टर गाने में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के डांस के साथ दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. इस जोड़ी को पसंद करने वाले इनके फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. ब्लॉकबस्टर गाने में एमी विर्क और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है. ये एक पंजाबी ट्रैक है जिसमें सोनाक्षी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं और जहीर इकबाल अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते इस गाने में नजर आ रहे हैं. 



सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की जोड़ी ने जीता दिल


सोनाक्षी सिन्हा काफी दिनों से इस गाने का प्रमोशन कर रही थीं, वहीं इंस्टग्राम पर उन्होंने 'ब्लॉकबस्टर' गाने को शेयर किया है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबल एक दूसरे के लिए अपनी पोस्ट साझा करते रहते हैं. सोनाक्षी के बर्थडे पर जहीर अपने प्यार का इजहार करते नजर आए थे लेकिन अभी फिलहाल खुलकर इनका रिश्ता सामने नहीं आ पाया है. 


बता दें जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है. दोनों 'डबल एक्सएल' (Double XL) फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में हुमा कुरैशी का भी अहम रोल देखने को मिलेगा. फिल्म का टीजर काफी बोल्ड बातों से भरा रहा. अब इसके ट्रेलर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 


ये भी पढ़ें-


Akshara Singh की मुस्कान पर मर मिटे विशाल, देखें एक्ट्रेस का सबसे हिट रोमांटिक वीडियो


Sunny Leone ने अपनी Psychological Thriller फिल्म Shero का टीज़र किया शेयर