सिंगर सोना मोहपात्रा ने एक बार फिर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर बड़ा आरोप लगाया है. सोना मोहपात्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खुलासा किया है कि अनु मलिक ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी. सोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि अनु मलिक ने उन तक पहुंचने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि म्यूजिक डायरेक्टर एंड कंपोजर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के ज़रिए अनु मलिक ने उन तक पहुंचने की कोशिश की है. आपको बता दें कि सोना मोहपात्रा ने ये मुद्दा पहली बार 2018 में उठाया था जब उन्होंने पहली बार अनु मलिक पर सेक्सुअल मिस कंडक्ट का इल्जाम लगाया था. दरअसल, सोना मोहपात्रा ने WCD मिनिस्ट्री को एक ओपन लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने स्मृति इरानी से गुहार लगाई थी कि वो इस मामले में इंटरवीन करें. इसी के बाद नेशनल कमीशन फॉर वूमन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सोनी चैनल को एक नोटिस भेजा था. इस नोटिस के बाद ही अनु मलिक को शो से बाहर होना पड़ा है. सोना मोहपात्रा ने समर्थन के लिये तुनश्री को धन्यवाद दिया, कहा ‘मीटू’ अभी खत्म नहीं इतना ही नहीं सोना ने अपने फैंस को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा था. उन्होंने कहा कि सोनी टीवी को ऐसा करने में लंबा समय लगा लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार अनु मलिक को शो से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की लड़ाई है. बहुत सारे लोग हैं जो अनु मलिक को नेशनल टेलीविज़न पर खुद को फ्लॉन्ट करते हुए नहीं देखना चाहते थे. बता दें, अनु मलिक पर मी टू आंदोलन के दौरान आरोप लगे थे. आपको बता दें, इस मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया था जब 2018 में गायिका सोना मोहपात्रा ने पहली बार अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. गायिका नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल के सीजन 10 से हटना पड़ा था.