बॉलीवुड सिंगर और स्टेज फरफॉर्मर सोना महापात्रा सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. वह हर बॉलीवुड से संबंधित और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे पर अपना बिना किसी से डरे अपना पक्ष रखती हैं. हाल ही में उन्होंने भद्दा कमेंट करने वाले एक ट्विटर यूजर को लताड़ लगाई थी, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में है.


दरअसल, उन्होंने अपने पिता दिलीप महापात्रा की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. उनके पिता भारतीय नेवी में जवान थे. इस ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने 1971 के युद्ध के सभी मेडल पहने हुए हैं. सोना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"मेरे पापा, दिलीप महापात्रा 1971 युद्ध के मेडल पहने हुए, भारतीय नौसेना."





सोना की इस तस्वीर ट्विटर यूजर्स मजे लेने लगे. एक महिला यूजर्स ने सोना के इस ट्वीट पर कमेंट किया,"मुझे उम्मीद है कि वह रेपिस्ट नहीं है, क्योंकि तुम हर आदमी को 'रेपिस्ट' मानती हो." इस कमेंट ने सोना का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिस पर उन्होंने तुरंत रिएक्शन दिया. उन्होंने इस महिला ट्विटर पर तंज भी कसा.


यूजर को लगाई लताड़


सोना ने यूजर का नाम लेते हुए लिखा,"यह 'प्राउड इंडियन' हैं. बोलते हुए खुशी हो रही है. 1) खुश हूं कि मैंने कभी ऐसे शब्द नहीं बोले, विश्वास करो. उसके विपरीत, मेरे पुरुषों के साथ स्वस्थ प्रेम संबंध हैं और खुद को धीरज देने के लिए उन्हें चूसना नहीं चाहिए. 2)इस तरीक से मेरे नौसेना युद्ध के दिग्गज पिता को टैग करो."


यहां देखिए सोना का रिएक्शन





सोना के इस रिएक्शन के बाद यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. सोना के इस ट्वीट के रिप्लाई में सिंगर अदनान सामी ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पाकिस्तान के सरेंडर होने की कहानी है. अदनान सामी इसे शेयर करते हुए लिखते हैं,"मुझे सब है याद जरा जरा, तुम्हे याद हो कि ना याद हो." इसके साथ उन्होंने हैशटैग पाक सरेंडर डे भी लिखा.


ये भी पढ़ें-


सनी देओल ने किसान आंदोलन के बीच 'Y श्रेणी की सुरक्षा' मिलने की खबरों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात


Drugs Case में वायरल वीडियो पर बढ़ी करण जौहर की मुश्किलें, NCB ने जारी किया ये आदेश