इंडियन थिएटर्स में 1 अगस्त को दो फिल्में रिलीज हुईं, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2. जहां अजय देवगन की फिल्म अपने पहले वीकेंड में 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने में सफल रही, तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
हालांकि, दोनों फिल्मों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है क्योंकि आज मंडे है और वीकडेज की शुरुआत भी. तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों में कौन सी फिल्म मंडे टेस्ट में आगे निकल गई और कौन सी पीछे रह गई.
'सन ऑफ सरदार 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ कमाए. वहीं चौथे दिन यानी आज फिल्म ने 10:30 बजे तक 2.50 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 27.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'धड़क 2' ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं चौथे दिन अभी तक ये फिल्म 1.40 करोड़ कमाकर टोटल 12.80 करोड़ रुपये कमा पाई है. बता दें कि इन दोनों फिल्मों का ये कलेक्शन अभी शुरुआती है. इनमें बदलाव हो सकता है.
'धड़क 2' पर भारी पड़ी 'सन ऑफ सरदार 2'
दोनों ही फिल्मों के हर दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो साफ दिख रहा है कि अजय देवगन की फिल्म की हर दिन की कमाई सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म की हर दिन की कमाई से ज्यादा है. यानी इस रेस में अजय देवगन जीतते नजर आ रहे हैं.
- हालांकि, 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' भी ज्यादा दर्शक बटोर रही हैं तो ऐसे में दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ता साफ दिख रहा है.
- भले ही अजय देवगन की फिल्म मंडे टेस्ट में 'धड़क 2' पर भारी पड़ती दिख रही है. लेकिन शुरुआती कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसका बजट ही करीब 100 करोड़ के आसपास है. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म के लिए ये खुशखबरी तो बिल्कुल भी नहीं है.
- फिर भी दोनों फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने का अंदाजा अभी से लगाना थोड़ी जल्दबाजी होगा, क्योंकि हो सकता है वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इनके कलेक्शन में कुछ इजाफा भी देखने को मिले.
दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं. अजय देवगन की फिल्म का पहला पार्ट 2012 में आया था जो सुपरहिट हुआ था और 'धड़क 2' का साल 2018 में आया पहला पार्ट भी हिट हुआ था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दो हिट फिल्मों के सीक्वल आगे बॉक्स ऑफिस पर कैसे प्रदर्शन कर पाते हैं.