अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया रिलीज हो गया है. ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी का डोज लेकर आ रहे हैं. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा जैसी एक्ट्रेसेस हैं. 

क्या है सन ऑफ सरदार 2 के नए ट्रेलर में?ट्रेलर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा- लेटेस्ट अपडेट है...जस्सी अब ऑफिशियली हर तरह से फंस चुका है. दूजा ट्रेलर आउट. ट्रेलर में अजय देवगन बताते हैं कि वो चार चीजों में फंस चुके हैं. पहला उन्होंने गलत लड़की से प्यार किया और शादी कर ली. अब वो लड़की उनसे तलाक मांग रही है. दूसरा वो 4 औरतों के बीच में फंस गए हैं. तीसरा वो माफिया फैमिली के बीच फंस गए हैं और चौथा उनकी मां के वादे के बीच फंस गए हैं.

अब देखना होगा कि वो इन सब मुसिबतों से कैसे निकल पाते हैं. ट्रेलर में अजय देवगन से लेकर मृणाल ठाकुर तक सभी अपने-अपने फॉर्म में नडर आ रहे हैं. रवि किशन ने भी माफिया बनकर कमाल कर दिया है. वहीं दीपक डोबरियाल फिल्म में वुमेन का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. फिल्म में सारे एंटरटेनिंग फेक्टर नजर आ रहे हैं. एक्शन से लेकर कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा सब भरपूर है.

बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. फिल्म के गाने चर्चा में बने हैं. हालांकि, अजय देवगन को अपने डांस के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है. उनका सॉन्ग पहला तू, दूजा तू का डांस स्टैप काफी ट्रोल हुआ था. अजय देवगन ने इसे लेकर रिएक्ट भी किया.  

ये भी पढ़ें- पहली फिल्म से रातोरात सुपरस्टार बने थे ये एक्टर, फिर मेकर्स के डुबो दिए लाखों-करोड़ों