अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सन ऑफ सरदार 2 सीक्वल है इस वजह से लोगों को इस फिल्म से ज्यादा उम्मीदें भी हैं. साथ ही अजय देवगन की रेड 2 की सक्सेस के बाद सन ऑफ सरदार 2 आ रही है तो इससे भी उम्मीदें बहुत ज्यादा हाई हैं. सन ऑफ सरदार 2 का क्लैश धड़क 2 से होने वाला है. जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर साफ पड़ता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.

Continues below advertisement

सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी मगर फिर इस फिल्म को एक हफ्ते पोस्टपोन करके 1 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया गया था. अजय ने सैयारा के डर से इसे आगे बढ़ा दिया था.

पहले दिन कर सकती है इतनी कमाईसन ऑफ सरदार 2 फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के दोनों ही ट्रेलर को मिक्स रिव्यू भी मिले हैं. मगर रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले दिन खास कमाई नहीं कर पाएगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन  6.25 करोड़ से 6.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी.

Continues below advertisement

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा 9-11 करोड़ हो सकता है. वहीं सन ऑफ सरदार जब साल 2012 में रिलीज हुई थी तो पहले दिन 10.72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.

रेड 2 का नहीं तोड़ पाएगी रिकॉर्डअगर सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतना कलेक्शन करती है तो ये रेड 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी. रेड 2 अजय देवगन की इस साल की हिट फिल्मों में से एक है. इसने पहले दिन 19.71 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुब्रा सेठ, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म लोगों को हंसाने में कितनी कामयाब होती है ये तो अब पहले दिन के कलेक्शन के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection: वीकडे में भी कम नहीं हो रहा है 'महावतार नरसिम्हा' का क्रेज, 'सैयारा' को दे रही है टक्कर