‘सन ऑफ़ सरदार 2’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. ये फिल्म पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कहा जा रहा है कि, ‘सैयारा’ की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है और अब ये 1अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि रिलीज डेट टालने के बावजूद फिल्म को लेकर खास बज नहीं दिख रहा है. ऐसे में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ये पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है. चलिए यहां ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का ओपनिंग डे का प्रीडिक्शन जान लेते हैं.
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ पहले दिन कितना कर पाएगी कलेक्शन? बता दें कि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ अगले शुक्रवार (1 अगस्त) को ‘धड़क 2’ के साथ रिलीज़ हो रही है. इसलिए, स्क्रीन्स का बंटवारा होगा. साथ ही, ‘सैयारा’ की बेतहाशा कमाई से अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को नुकसान पहुंचने की उम्मीद है. वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक फ़िलहाल, ऐसा लग रहा है कि अजय की यह बड़ी फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से कम की कमाई ही कर पाएगी.
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का क्यों नहीं है ज्यादा बज? अब तक अजय देवगन की सीक्वल फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है, इसलिए उनकी आने वाली कॉमेडी एंटरटेनर से भी अच्छी कमाई की उम्मीद थी. अगर हम कोविड के बाद के उनके सीक्वल्स की बात करें, तो दृश्यम 2 और रेड 2 की रिलीज़ से पहले अच्छी चर्चा थी, और ग्राउंड लेवल पर लोगों की दिलचस्पी भी थी. इसकी सबसे बड़ी वजह थी अट्रैक्टिव और एंटरटेनिंग ट्रेलर कट.
सन ऑफ़ सरदार 2 के मामले में, दोनों ट्रेलरों को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, जिससे फिल्म को लेकर ज्यादा हाईप क्रिएट नहीं हो पाया है. हालांकि सीक्वल का असर इसमें कुछ हद तक मददगार ज़रूर है, लेकिन एक्साइटमेंट ज़्यादा नहीं है क्योंकि पहली किस्त भी ठीक-ठाक रही थी. ऐसे में इस फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने की उम्मीद नहीं है.
कोविड के बाद बॉलीवुड सीक्वल्स की इस लिस्ट में हो सकती है शामिल कमज़ोर चर्चा के साथ, यह कॉमेडी एंटरटेनर कोविड के बाद बॉलीवुड सीक्वल्स की खराब ओपनिंग वाली लिस्ट में भी शामिल हो सकती है, जो क्षमता होने के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत दर्ज करने में फेल हो गई थीं. कोविड के बाद के दौर में सबसे कम ओपनिंग वाली बॉलीवुड सीक्वल फ़िल्मों (नेट कलेक्शन) की लिस्ट ये है
- सत्यमेव जयते 2 (2021) – 3.6 करोड़
- बंटी और बबली 2 (2021) – 2.6 करोड़
- हीरोपंती 2 (2022) – 7 करोड़
- एक विलेन रिटर्न्स (2022) – 7.05 करोड़
- केसरी चैप्टर 2 (2025) – 7.84 करोड़
ये भी पढ़ें:-काजोल क्यों नहीं देखतीं हैं अपनी फिल्में ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह, बोलीं- 'मैं बहुत बुरी...'