Sohail Khan Eid Party: सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता ने ईद के मौके पर एक खास पार्टी ऑर्गनाइज की. जिसमें सलमान खान के साथ बॉलीवुड की कई सेलेब्स ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई. हालांकि इस महफिल में चर्चाएं बटोरीं भाईजान के भाई सोहेल खान ने. सोहेल इस खास मौके पर काफी कैजुअल आउटफिट में जिम बैग लेकर पहुंचे थे. जब उनके पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए तबसे ही यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.


जिम बैग लिए नजर आए सोहेल
अर्पिता खान (Arpita khan) की इस शानदार पार्टी में सोहेल खान (Sohail Khan) जिम बैग लेकर पहुंचे थे. इस दौरान वो ग्रे शर्ट और ब्लू डेनिम जींस के साथ नजर आए. कार से उतरने के बाद वो पैपराजी के कैमरों में कैद हो गए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी स्माइल की तारीफें कर रहे हैं तो वहीं कई लोग पार्टी में उनके जिम बैग लेकर आने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं. किसी का कहना है सोहेल को इस तरह नहीं पहुंचना चाहिए तो कोई कमेंट कर रहा है, 'यहां नौटंकी क्यों कर रहे हो?'


ये स्टार्स भी आए नजर
अर्पिता द्वारा ऑर्गेनाइज की गई इस पार्टी में सलमान और अरबाज खान के अलावा कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, शहनाज गिल, पलक तिवारी और आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा, दिशा पटानी, इब्राहिम अली खान और किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट ने भी शिरकत की.


सोहेल खान वर्क फ्रंट
सोहेल खान के काम की बात करें तो फिलहाल उन्होंने काम से कुछ समय का ब्रेक लिया हुआ है. वो आखिरी बार सलमान खान स्टारर दबंग 3 में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म राधे को भी प्रोड्यूस किया है. वहीं ओटीटी पर उन्होंने 2020 में आई सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में कैमियो किया था.


यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra and Nick Jonas with Malti: बेटी मालती के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इटली से लाए खास गिफ्ट, पिक्चर्स में दिखी खुशी