Soha Ali Khan Kunal Kemmu Wedding Anniversary: सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान पति कुणाल खेमू के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रही हैं. कपल की शादी को 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर सोहा अली खान पति कुणाल के साथ अपनी कई सारी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें कपल की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही हैं. फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Continues below advertisement

सोहा ने पति कुणाल के साथ पोस्ट कीं फोटोज

सोहा अली खान ने इंस्टा पर तस्वीरों का रील बनाकर पोस्ट किया है. एक फोटो में कुणाल और सोहा पटौदी पैलेस में एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और काउच पर बैठे हुए हैं. एक और तस्वीर में सोहा अनारकली लुक में नजर आ रही हैं और कुणाल सलीम के गेटअप में दिख रहे हैं. वहीं, एक और फोटो में कुणाल खेमू बुक पढ़ते हुए दिख रहे हैं और सोहा उन्हें हेड मसाज दे रही हैं. इसके साथ ही सोहा ने कुछ फोटो वेकेशन की पोस्ट की हैं.

Continues below advertisement

कपल पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

सोहा अली खान और कुणाल खेमू के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों बी टाउन के बेस्ट कपल हैं'. दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'आप दोनों को एनिवर्सरी की बधाई. आप दोनों शानदार हैं'.

इसके अलावा करीना कपूर ने ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की एक तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. करीना ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी डार्लिंग्स. 'आप दोनों को ढेर सारा प्यार.' इसके साथ ही उन्होंने रेड इमोजी भी बनाई है.

साल 2015 में कपल ने रचाई थी शादी

बता दें कि सोहा अली खान पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. वह सैफ अली खान और सबा अली खान की बहन हैं. सोहा ने कुणाल खेमू के साथ साल 2015 में शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. कपल की एक बेटी है, जिनका नाम इनाया नौमी खेमू हैं. सोहा और कुणाल साल 2017 में पैरेंट्स बने थे. कपल सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी इनाया के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें-Protest Against Pathaan: कर्नाटक में VHP ने किया 'पठान' की रिलीज का जमकर किया विरोध, बॉयकॉट की रहे मांग