सोहा अली खान ने शनिवार (11 फरवरी) को पटौदी परिवार की एक बेहतरीन तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में भाई-बहन सैफ अली खान और सोहा अली खान के पास करीना कपूर गोद में जेह को लिए नजर आईं. वहीं, शर्मिला टैगोर अपने पोते तैमूर को गोद में लिए बैठी थीं. इसके अलावा इब्राहिम अली खान और उनके पास सोहा की बेटी इनाया भी मौजूद थीं. हालांकि, इस फोटो में सारा अली खान नहीं थीं, क्योंकि वह इस वक्त सिडनी में छुट्टियां मना रही हैं.

Continues below advertisement

सोहा ने पोस्ट की तस्वीर

तस्वीर के कैप्शन में सोहा अली खान ने लिखा, 'द प्राइड (माइनस ए कपल ऑफ कब्स).' सोहा की बहन सबा अली खान ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'लवली यार. सी यू सून!' इस फैमिली फोटो को करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.

Continues below advertisement

 

पटौदी परिवार ने एक साथ किया था लंच

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर पटौदी परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ लंच किया था, जिसके बाद यह तस्वीर क्लिक की गई. वहीं, इस लंच के बाद इब्राहिम ने कई स्टार किड्स के साथ पार्टी की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि सोहा अक्सर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पिछले महीने सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नाओमी खेमू का बेहद शानदार वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में नन्ही इनाया बीच पर खेलती नजर आई थीं.

 

 

इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ-करीना

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान दिल मांगे मोर और रंग दे बसंती समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो हश हश में नजर आई थीं. वहीं, सैफ और करीना भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. सैफ जल्द ही ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे, जिसमें प्रभास और कीर्ति सेनन भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. वहीं, करीना सुजॉय घोष की फिल्म द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X एडॉप्शन और हंसल मेहता की बेनाम फिल्म में नजर आएंगी.

BB16 Grand Finale Live: फाइनलिस्ट्स को उनके घरवालों से बिग बॉस ने कराई मुलाकात, शालीन को उनकी मां ने खिलाया दही शक्कर