Soha Ali Khan Video : पटौदी खानदान की बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोहा अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं. इस बीच सोहा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोहा अली खान की टूटी चप्पचसोहा अली खान हाल ही में लखनऊ गई थीं. एक्ट्रेस नवाबों के शहर में अपने किसी इवेंट के सिलसिले में पहुंची थी. लेकिन लखनऊ पहुंचते ही सोहा के साथ एक हादसा हो गया है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. दरअसल, हुआं यू किं सोहा जैसे ही लखनऊ पहुंची तो उनकी दोनों चप्पल टूट गईं, जिसके बाद उन्होंने वहां के लोकल मोची से अपनी चप्पल ठीक करवाई.
इस वीडियो में सोहा ने उनकी चप्पल ठीक करने वाली की तस्वीर भी शेयर की है और उनकी तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है. एक्ट्रेस वीडियो के कैप्शन में लिखा- लखनऊ में उतरते ही मेरी एक नहीं बल्कि दोनों चप्पलें टूट गईं. मेरी चप्पल को ठीक करने और मुझे बचाने के लिए दीनानाथ जी आपका धन्यवाद.
सोहा अली खान की सादगी पर फैंस हुए फिदाअब सोहा के इस वीडियो पर और उनके इस जेस्चर पर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी सिम्पलसिटी बेस्ट है. एक और यूजर ने लिखा- ये जमीन से जुड़ी लेडी हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये हैं वो लोग जो जमीन से जुड़े हैं. एक अन्य ने तारीफ कर लिखा- आप लोग इतने ज्यादा खानदानी रईस है पर आप लोगों में एटिट्यूड जरा भी नहीं है. इसलिए ही मुझे पटौदी सबसे ज्यादा पसंद है. एक और यूजर ने लिखा- आपकी सादगी बहुत अच्छी है. आप सभी भाई-बहन बहुत अच्छे हैं.