बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में खुलासा किया कि विदेश में उनके साथ एक भयानक घटना हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि एक शख्स दिन दहाड़े पब्लिक प्लेस पर उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखान लगा था. सोहा ने कहा कि  वह समझती हैं कि उन्हें कितने विशेषाधिकार प्राप्त है लेकिन लोकल ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करने वाले आम लोगों को हर दिन ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है.

इटली में सोहा अली खान के साथ दिनदहाड़े हुई थी गंदी हरकतदरअसल हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में, अभिनेत्री से पूछा गया था  कि क्या उन्हें कभी पब्लिकली फ्लैश किया गया है. इसका जवाब देते हुए, अभिनेत्री ने कहा, "इटली में, हां, ज़ाहिर है, ऐसा अक्सर होता है. लेकिन दिनदहाड़े? हां... उनका क्या मोटिव होता है? मुझे यह समझ नहीं आ रहा. हम उनके दिमाग में घुसकर यह समझना नहीं चाहते."

सोहा ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच किया एक्सपीरियंस? इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में बात की और कहा, "कहीं न कहीं, ये प्रिवलेज, जहां आप एक इंडस्ट्री परिवार से जुड़े होते हैं, शायद इसी वजह से मैं बच गई, सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं, शायद इसी वजह से. लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई एक्सपीरियंस नहीं हुआ. इसके लिए भगवान का शुक्र है."

 

सोहा अली खान वर्क फ्रंटसोहा अली खान हाल ही में नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और जितेंद्र कुमार के साथ छोरी 2 में नज़र आईं थीं. विशाल फुरिया ने इस हॉरर थ्रिलर का निर्देशन किया है, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. ये छोरी का सीक्वल है, जो फुरिया की 2017 की मराठी फिल्म लपाछपी पर आधारित थी, छोरी के साथ सोहा ने सात साल के ब्रेक के बाद अभिनय में वापसी की है, इससे पहले वह 2018 में रिलीज़ हुई साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नज़र आई थीं. 

ये भी पढ़ें:-War 2 OTT Release: ‘वॉर 2’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म! जानें- कब और कहां देख सकेंगे ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म