मां सुपरस्टार पर बेटी का करियर रहा फ्लॉप, नहीं चली फिल्में, शादी कर अब बिता रहीं ऐसे दिन
Soha Ali Khan Birthday: सोहा अली खान ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन एक्ट्रेस के करियर का ग्राफ बढ़ा ही नहीं.
Soha Ali Khan Birthday: एक्ट्रेस सोहा अली खान रॉयल फैमिली से आती हैं. उनके पापा मंसूर अली खान पटौदी दिग्गज क्रिकेटर थे. वहीं सोहा की मां शर्मिला टैगोर फिल्मी दुनिया की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. शर्मिला ने कई हिट फिल्में दीं. हालांकि, शर्मिला की बेटी सोहा अली खान की फिल्मी करियर जर्नी फ्लॉप रही. सोहा बॉलीवुड में नेम-फेम नहीं कमा पाईं.
बता दें कि इंडस्ट्री में आने से पहले सोहा नौकरी करती थीं. सोहा अपने घर की पहली शख्स हैं जिसके पास डिग्री है. कोऑपरेट वर्ल्ड में उनकी शुरुआती सैलरी 2 लाख रुपये सालाना थी. सोहा ने बताया कि मुंबई में उन्हें हर महीने 17,000 रुपये किराए के तौर पर देने पड़ते थे. इसीलिए सोहा ने फिर फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला लिया. फाइनेंशियल कारणों से उन्होंने अपना करियर बदला था.
ऐसी रही करियर जर्नी
सोहा ने 2004 में डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म थी दिल मांगे मोर. उन्होंने बंगाली फिल्म Iti Srikanta में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने प्यार में ट्विस्ट में काम किया. सोहा की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. सोहा ने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म दी रंग दे बसंती.
View this post on Instagram
सोहा की ये फिल्में रहीं फ्लॉप
सोहा ने शादी नंबर 1, आहिस्ता आहिस्ता, मंबई मेरी जान, दिल कबड्डी, ढूंढ़ते रह जाओगे, 99, तुम मिले, साउंडट्रैक, साहेब बीवी और गैंगस्टर, 31st अक्टूबर, घायल वन्स अगेन, Chaarfutiya Chhokare जैसी फ्लॉप फिल्में दीं.
बता दें कि सोहा अली खान ने 25 जनवरी 2015 को एक्टर कुणाल खेमू संग शादी कर ली. सोहा अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. वो एक बेटी इनाया की मां हैं. सोहा अपनी बेटी के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं और क्वालिटी टाइम भी स्पेड करती हैं. सोहा ने 2018 में साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया. फिर वो 2023 में 69 में दिखीं. अब वो छोरी 2 की शूटिंग कर रही हैं.
सोहा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. बता दें कि सोहा अली खान का 4 अक्टूबर को बर्थडे है.
ये भी पढ़ें- कभी खाने के नहीं थे पैसे, फिर साउथ की बनी टॉप स्टार, आज बेशुमार दौलत की मालकिन है ये एक्ट्रेस