Sky Force Box Office Record: फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के साथ से ही धमाल मचा रही है. फिल्म ने 3 दिनों में ही 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. स्काई फोर्स में वीर के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आ रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार की काफी तारीफ हो रही है. 

इस फिल्म अक्षय कुमार के करियर को फिर से रिवाइव कर दिया है. दरअसल, इससे पहले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप हो रही थी. लेकिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर ली है.

पोस्ट कोविड अक्षय कुमार की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मबता दें कि ये अक्षय कुमार की कोविड के बाद तीसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यवंशी (195.04 करोड़) और OMG (150 करोड़) के पास है. अक्षय कुमार की पोस्ट कोविड सेकंड हाईएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्मस्काई फोर्स अक्षय कुमार की सेकंड हाईएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्म बन गई है. अक्षय की कोविड के बाद पहली हाइएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्म सूर्यवंशी थी. 

कोविड बाद अक्षय की तीसरी बिगेस्ट ओपनरकोविड के बाद अक्षय की सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं बड़े मियां छोटे मियां ने 16.07 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं स्काई फोर्स ने 15.30 cr ग्रॉस कलेक्शन से ओपनिंग की है. फिल्म कोविड के बाद तीसरी बड़ी ओपनर बन गई है.

स्काई फोर्स का तीन दिन का नेट कलेक्शनबता दें कि Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 61.75 करोड़ हो गया है. 

ये भी पढ़ें- Khushi Kapoor on Marriage Plans: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने बताए मैरिज प्लान्स, वेदांग रैना संग उड़ रही लिंकअप की अफवाह