Sky Force Advance Booking: अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं और इसे लेकर काफी बज भी बना हुआ है. स्काई फोर्स का जैसा बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फ्लॉप का टैग हटने वाला है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों में कमाई कर ली है.

स्काई फोर्स एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है. 26 जनवरी के मौके पर अक्षय एकदम सही फिल्म लेकर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है.

एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

    • अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन शानदार कमाई करने का प्लान बना लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स के पहले दिन के अब तक टोटल 76486 टिकट्स बिक चुके हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 2.95 करोड़ की कमाई कर ली है.
    • ओपनिंग डे पर अब स्काई फोर्स करोड़ों में कमाई करने वाली है. अभी ये नंबर और बढ़ने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो स्काई फोर्स ओपनिंग डे पर 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. नेशनल हॉलीडे 26 जनवरी का स्काई फोर्स को खूब फायदा होगा.

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को एक हफ्ते में ही शानदार कमाई करनी होगी क्योंकि उसके अगले हफ्ते 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा रिलीज होने जा रही है. देवा में शाहिद जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे.

स्काई फोर्स की बात करें तो अक्षय और वीर के साथ फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी नजर आएंगी. वीर और सारा का एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'स्काई फोर्स' क्यों है अक्षय कुमार के लिए स्पेशल? एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'मैंने 150 से ज्यादा फिल्में की लेकिन...'