Salman Khan Cameo: अजय देवगन की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और जो अफवाह थी वो भी सच साबित हो गई है. सलमान खान की रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एंट्री हो गई है. वो दबंग के चुलबुल पांडे बनकर फिल्म में आए हैं. सलमान खान का दबंग अवतार एक बार फिल्म में देखने को मिला है. सलमान खान को थिएटर में देखकर फैंस खुशी के मारे सीटियां मार रहे हैं. सलमान खान के कैमियो की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस का एक्साइटमेंट देखने वाला है.

सलमान खान का कैमियो एपिक है. वो सीन में अजय देवगन के अपोजिट नजर आए हैं. सलमान और अजय को साथ देखना भी फैंस के लिए सपने की तरह था जो अब पूरा हो गया है.

सलमान की वीडियो हुई वायरलसोशल मीडिया पर सलमान खान की एंट्री की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. वो चुलबुल पांडे के मूछों वाले लुक में नहीं नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. जिसका नाम मिशन चुलबुल सिंघम है. सलमान के कैमियो के बाद स्क्रीन पर ये लिखा आ रहा है. साथ ही लिखा है लोडिंग सुन.

एक यूजर ने लिखा- अगली मूवी सिंघम और चुलबुल हो तो मजा आ जाएगा. जैसे भाई ने बिग बॉस में बोला के 90 में हम कैसे मूवीज बनाते थे. एक ने लिखा- अभी-अभी सिंघम अगेन देखी! यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा ट्रेलर में वादा किया गया था—अनुमानित लेकिन क्लासिक रोहित शेट्टी मसाला से भरपूर. दमदार बैकग्राउंड स्कोर और रामायण कनेक्शन बहुत पसंद आया. और हां, सलमान खान ने 30 सेकंड का कैमियो किया है जो इस बात की हिंट देता है कि मिशन चुलबुल पांडे जल्द ही आने वाला है!

बता दें सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: US Presidential Elections: कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने