Singham Again Box Office Collection Day 7: अजय देवगन की एक्शन पैक्ड 'सिंघम अगेन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ कमाए थे जो अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
इसके बाद फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया. फिल्म के साथ 'भूल भुलैया 3' जैसी मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी के रिलीज के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, सिंघम अगेन ने शुरुआती तीन दिनों में 121.75 करोड़ कमाए थे. चौथे और पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 18 और 14 करोड़ रहा. 6वें दिन की कमाई की बात करें तो ये 10.25 करोड़ रहा.
फिल्म की कमाई से जुड़े 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी अब सामने आ चुके हैं. फिल्म ने रात 10:15 बजे तक 8.75 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म का टोटल बिजनेस 173.00 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
बजट से कितनी दूर है सिंघम अगेन?
अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन भले ही पहली नजर में देखने में अट्रैक्ट कर रहा हो, लेकिन प्रॉफिट में आने के लिए फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी. फिल्म को 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाया गया है, फिल्म जिसका आधा हिस्सा भी नहीं बटोर पाई है.
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 का हुआ नुकसान!
अजय देवगन की फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म का क्लैश होने से भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. अगर फिल्म सोलो रिलीज होती तो जो कमाई भूल भुलैया 3 के खाते में जा रही है वो भी सिंघम के खाते में जाती. हालांकि, अभी फिल्म के पास अगला वीकेंड भी है, जिसमें उम्मीद है कि फिल्म फिर से एक अच्छा खासा जंप लेगी.
सिंघम अगेन के बारे में
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस यूनिवर्स की सभी फिल्में बड़ी हिट रही हैं. अब इस फिल्म में भी अजय देवगन का साथ देने के लिए पूरी टीम है.
इस टीम में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सलमान खान का स्पेशल कैमियो होने से फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी भी बज बना हुआ है.