Singham 3: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सिंघम 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई हैं तब से हर किसी को इसकी रिलीज का इंतजार है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 की स्टारकास्ट काफी बड़ी होने वाली है. रोहित शेट्टी कई स्टार्स का पहला लुक शेयर कर चुके हैं. अब उन्होंने बता दिया है कि फिल्म में विलेन कौन बनने वाला है. अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. रोहित ने अर्जुन का पहला लुक शेयर कर दिया है.


अर्जुन कपूर का विलेन का लुक बहुत ही खूंखार है. एक फोटो में अर्जुन के चेहरे पर खून लगा हुआ है और वो स्माइल कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में उनका रणवीर सिंह से आमना-सामना हुआ है. रणवीर का वो ही रोल होने वाला है जो सिंबा में था.


रोहित शेट्टी ने शेयर किया लुक
रोहित शेट्टी ने अर्जुन कपूर का लुक शेयर करते हुए लिखा- इंसान गलती करता है और उसे उसकी सजा भी मिलती है. लेकिन अब जो आएगा वो शैतान है. क्या मैं कह सकता हूं- अर्जुन कपूर को इंट्रोड्यूस कर रहा हूं.






लुक देखकर फैंस हुए इंप्रेस
अर्जुन कपूर का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. एक ने लिखा- क्या हम एक मिनट रुककर अर्जुन के लुक की तारीफ कर सकते हैं? वहीं दूसरे ने लिखा-अर्जुन का फैशन सेंस हमेशा फायर है. एक ने लिखा- माइंड ब्लोइंग.' फैंस खूब लाइक भी बरसा रहे हैं.


हीरो से लड़ेगा विलेन
सिंघम 3 में कई सारे पुलिसवालों से अर्जुन कपूर लड़ते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म में अज. देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी की सिंघम 3 में कई स्टार्स नजर आने वाले हैं जिसकी वजह से इसे लेकर बज बढ़ता जा रहा है.


रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही सिंघम 3 स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Valentine Day 2024: पहली मुलाकात में ही हेमा पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, 'ड्रीम गर्ल' से रोमांस के लिए देते थे रिश्वत, शादी के लिए खूब बेले थे पापड़