नई दिल्ली : कल अपने ट्विटर के जरिए कंगना के इंटरव्यू को सर्कस बताने वाली सिंगर सोना महापात्रा ने अब बॉलीवुड के लोगों को आड़े हाथ लिया है. कंगना के नाम फेसबुक पर लिखे खत के बाद सोना को तमाम तरीके की प्रतिक्रियायों का सामना करना पड़ रहा है. सोना ने इन प्रतिक्रियायों का जवाब ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में दिया है. सोना ने लिखा कि आप लोग याद रखिए कि मैंने कंगना के अलावा और भी कई चीजों के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में भी लिखा है कि किस तरह पेड प्रमोशन और डिजिटल आर्मी सेलिब्रिटिज को कवर पेज और मीडिया पर लाने के लिए तत्पर रहते हैं.
सोना महापात्रा ने कंगना रनौत के इंटरव्यू को बताया 'सर्कस' सोना ने लिखा कि मैं दोयम दर्जे के लोगों की पूजा करने वालों से थक गई हूं. हमें इन सेलिब्रिटिज के सर्कस से आगे निकलकर अच्छी प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए.