मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान के साथ रविवार रात गुवाहाटी में एक कॉन्सर्ट के दौरान बदसलूकी हुई. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जब शान गाना गा रहे थे उसी दौरान किसी शख्स ने टिकट को मोड़कर स्टेज पर उनकी तरफ फेंका, जिसके बाद शान भड़क उठे और स्टेज पर फेंके गए पेपर को उठा कर वापस उसी शख्स की ओर फेंका जिसने ये हरकत की थी.

आपको बता दें कि शान गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में हो रहे कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. इस बीच वो बंगाली गाना गाने लगे तभी किसी ने उनकी तरफ टिकट को मोड़कर उनकी तरफ फेंका, जिससे शान काफी खफा हो गए. शान ने गुस्से में कहा कि उन्हें बुखार है फिर भी वो इतनी रात तक परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मेहरबानी करके परफॉर्मर की इज़्ज़त कीजिए.”

लाइव शो के दौरान शान के साथ हुई इस हरकत की हर ओर चर्चा हो रही है. वीडियो में शान का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. खुद पर हुए इस हमले से शान बेहद नाराज़ दिखे. उन्होंने स्टेज से कहा, “इसे राजनीतिक मत बनाओ. एक कलाकार के साथ कभी ऐसा मत करना.”

हालांकि बाद में कुछ फैंस के ट्वीट का जवाब देते हुए शान ने अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी. एक फैन के माफी मांगने पर उन्हें रिप्लाई देते शान ने लिखा, “नहीं, आप माफी मत मांग... शानदार रात थी.. और मुझे अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था.. पार्टी में खलल डालने के लिए माफी चाहता हू.”