पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स का शादी के बंधन में बंधने का सिलसिला जारी है. 14 अप्रैल को जहां आलिया और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे तो आगे इसी क्रम में मशहूर सिंगर और रैपर मिलिंद गाबा का नाम भी शामिल हो गया है. अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग शादी रचाने के साथ ही सिंगर का एक और सपना भी पूरा हो गया. इस बात की जानकारी मिलिंद की बहन पल्लवी गाबा ने शेयर की है. पल्लवी गाबा ने शादी से जुड़ी कई इन्साइड खबरों का खुलासा किया है.


शादी में अनगिनत थे मेहमान
पल्लवी गाबा बताती हैं कि 'सिंगर व रैपर मिलिंद गाबा की यह ख्वाहिश थी कि उनकी शादी में पूरा जहां आए और ऐसा हुआ भी. पैर रखने की जगह नहीं थी. यह एक आलीशान शादी रही, जहां हमें बैठने तक के लिए सोचना पड़ रहा था क्योंकि सारी जगहें भरी हुई थीं'. उनके मुताबिक, यह शादी किसी अवॉर्ड फंक्शन से कम नहीं थी. जिधर पलटो उधर सेलेब्स के चेहरे दिखाई पड़ रहे थे. इनमें मीका सिंह, अक्षरा सिंह, सुयश राय, प्रिंस नरूला, गुरू रंधावा और हनी सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. सिंगर सोनू निगम ने भी भइया के कहने पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जबकि उन्हें आग्रा के लिए रवाना होना था. शादी में उन्होंने राज़ फिल्म का गाना 'सोनियो' भी गाया. वहीं हनी सिंह ने 'देसी कलाकार' गाने को गाकर माहौल की रोनक बढाई. यही नहीं खुद मिलिंद ने अपने गाने 'नजर लग जाएगी' पर अपनी लेडीलव के साथ कदम थिरकाए. 


पल्लवी ने बताया कि शादी में जूता छिपाई की रस्म में उन्होंने अपनी सालियों को 21 हजार रुपए दिए. वहीं रिबन कटिंग सेरेमनी में दोबारा उन्होंने इतनी ही रकम दीं. इसके अलावा मिलिंग गाबा को उनकी सासू मां की ओर से एक सोने की चेन मिली. मालूम हो कि, बीते 16 अप्रैल को मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल पंजाबी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. शादी के दौरान सब कुछ बेहद रोयाल अंदाज़ में किया गया. इस बिग फैट इंडियन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई हैं.


यह भी पढ़ें-


सलमान खान को लेकर भूमिका चावला ने कही हैरान करने वाली बात, बोलीं- उनसे कभी प्रभावित नहीं हुईं


Jayeshbhai Jordaar Trailer: सच में जोरदार है 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर, रणवीर सिंह जीत लेंगे आपका दिल!