बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वो बाल-बाल बचे थे. इसके बाद सिंगर सीधा भगवान की शरण में पहुंचे. सिंगर ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. साथ ही प्रेमानंद महाराज से भी आशीर्वाद लिया. इसका वीड़ियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.
हमले के बाद वृंदावन पहुंचे फाजिलपुरिया
राहुल फाजिलपुरिया पर ये हमला गुरुग्राम में हुआ था. उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस हमले में सिंगर मुश्किल से बचे थे. इसलिए अब वो भगवान को शुक्रिया अदा करने वृंदावन पहुंचे. यहां बांके बिहारी मंदिर में माथा टेकने के बाद वो स्वामी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी जी के प्रवचन सुने और उनसे अपने दिल की बात भी की.
सिंगर ने सुने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सिंगर सफेद कुर्ते में दिखे. उन्होंने गले में लाल चुनरी और अपने चेहरे पर एक मास्क लगाया हुआ था. सिंगर के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी नजर आए. इसका वीडियो Sazal Jain ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जय श्री राधे श्याम श्री हरिवंश..भाई राहुल फ़जलपुरिया जी के साथ प्रेमानंद महराज जी के दर्शन किए और उनके विचार सुने’
इस गाने से मिली थी राहुल को पहचान
राहुल फाजिलपुरिया को असली पहचान ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ गाने से मिली थी. जो आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में दिखाया गया था. इसके बाद उन्होंने कई गाने गाए. वहीं सिंगिग के साथ राहुल राजनीति में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने साल 2024 में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, हालांकि इसमें वो जीत हासिल नहीं कर पाए थे. बता दें कि राहुल फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें -
शादी के सालों बाद भी सूनी है बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की कोख, नहीं मिला मां बनने का सुख