दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गिरफ्तार हुए गायक मीका सिंह को भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद रिहा कर दिया गया. उन पर यूएई में ब्राजील की 17 वर्षीया मॉडल ने कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने 'गल्फ न्यूज' को बताया कि अबू धाबी में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को मीका को रिहा कर दिया गया. सूरी ने कहा कि मीका को बाद में अदालत में पेश किया जा सकता है. शाहिद कपूर को कैंसर होने की खबरें देख परिवार हैरान, ABPNEWS से कहा- लोग कुछ भी बोलते हैं भारतीय राजदूत ने बताया कि भले ही मीका को दुबई में गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस उन्हें अबू धाबी लेकर गई क्योंकि शिकायतकर्ता के पास अबू धाबी का आवासीय वीजा था. मीका सिंह दुबई में मसाला अवॉर्ड्स नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इस अवॉर्ड शो का आयोजन दुबई के ग्लोबल विलेज में हुआ. आपको बता दें कि मीका सिंह भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक हैं. मीका पंजाबी गानों के मशहूर सिंंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई भी हैं. मीका ने 'मौजा ही मौजा', 'ढिंका चिका', 'आपका क्या होगा' जैसे सुपरहिट गाने गए हैं. शाहिद कपूर, सलमान खान और अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक के लिए मीका सिंह अपनी आवाज दे चुके हैं.