नई दिल्ली: शादी के इस मौसम में सिंगर अंकित तिवारी भी एक से दो होने जा रहे हैं. आज यानि 23 फरवरी को अंकित शादी करने जा रहे हैं. मंगलवार को ही अंकित ने कानपुर में मेकैनिकल इंजिनियर पल्लवी शुक्ला से सगाई की थी. सगाई के बाद अंकित ने फैंस से साथ ये खुशखबरी साझा करने के लिए सोशसल मीडिया पर पल्लवी के साथ सगाई की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी.


एक ही गाने से मशहूर हुई मेघना नायडू के साथ किराएदारों ने किया फ्रॉड, अब गई है ऐसी हालत


तस्वीर पोस्ट करते ही अंकित के फैंस उनकी शादी के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए अंकित ने कैप्शन दिया, 'मैं सारी जिंदगी तुमसे प्यार करूंगा, तुम्हारा ख्याल रखूंगा और तुम्हारी इज्जत करूंगा.' फैंस ये जानने के लिए काफी बेसब्र है कि अंकित लव मैरिज कर रहे हैं या अरेंज मैरिज.


 


कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अंकित के लिए दुल्हन उनकी दादी ने ढूंढी है. बताया जा रहा है कि अंकित की दादी पिछले साल अक्टूबर में कानपुर से दिल्ली जा रही थीं और ट्रेन में ही उनकी मुलाकात पल्लवी से हुई. पल्लवी से अंकित की दादी काफी इम्प्रेस हुईं और उनके सामने अंकित से शादी का प्रस्ताव रख दिया.


Video: घर के बाहर अबराम ने यूं किया फैंस का अभिवादन, बहन सुहाना गोद में उठा कर ले गईं अंदर


पल्लवी और दादी की मुलाकात से तो साफ है कि अंकित की शादी पूरी तरह से अरेंज मैरिज है. आपको बताते चलें कि अंकित और पल्लवी की शादी आज होटल लैंडमार्क में होने वाली है.