मुंबई: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर रोके नहीं रुक रही. पिछले हफ्ते ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रिलीज़ के बावजूद इसकी कमाई पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. तीसरे हफ्ते के पांचवे दिन फिल्म ने 2.29 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसे उम्मीद से बेहतर कहा जा सकता है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दो हफ्ते और पांच दिनों में 230 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह की, रोहित शेट्टी की और सारा अली खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.






सिंबा के तीसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े:-


शुक्रवार को 2.60 करोड़ रुपए


शनिवार को 4.51 करोड़ रुपए


रविवार को 5.30 करोड़ रुपए


सोमवार को 2.87 करोड़ रुपए


मंगलवार को 2.29 करोड़ रुपए


रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ पिछले साल 28 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म तब से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमाए बैठी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, आशुतोष राणा, सोनू सूद, सिद्धार्थ जाधव और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नज़र आए हैं. ‘सिंबा’ में अजय देवगन मेहमान कलाकार के तौर पर दिखाई दिए हैं. फिल्म को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों की भी तारीफ मिली है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...