Simi Grewal Birthday Special: रेखा से लेकर ऐश्वर्या राय तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने जब सिमी ग्रेवाल के शो में किए थे कई खुलासे
Simi Grewal Birthday Special: सिमी ग्रेवाल ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है मगर उन्हें असली पहचान उनके चैट शो से मिली थी जिसमें सेलेब्स ने अपने कई राज खोले हैं.
Simi Grewal Birthday Special: बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अपने शो को लेकर फेमस हुई एक्ट्रेस सिमि ग्रेवाल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. सिमी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों के बाद वो अपना शो रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल लेकर आईं थीं. उस शो ने इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी. उन्होंने अपने इस शो में देव आनंद से लेकर रेखा तक कई सेलेब्स के इंटरव्यू लिए थे. इस शो में सेलेब्स ने अपनी लाइफ के कई राज खोले थे. इस वजह से ये शो बहुत ही कंट्रोवर्शियल भी बन गए थे. अपनी जिंदगी को लेकर राज खोलने वाले सेलेब्स में रेखा, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस सेलेब्स ने क्या राज खोला था.
रेखा ने कबूला था अपना प्यार
सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे. उन्होंने इसी शो में अमिताभ बच्चन को लेकर अपना प्यार कबूला था. जिसके बाद से हर जगह बवाल हो गया था. रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. इतना ही नहीं इसी शो में जब अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ आए थे तो उन्होंने रेखा के साथ रिश्तों पर पहली बार रिएक्ट किया था.
शाहरुख की वजह से फिल्मों से बाहर हुईं ऐश्वर्या
सिमी ग्रेवाल के शो में ऐश्वर्या राय भी आईं थीं. उन्होंने इस शो में खुलासा किया था कि शाहरुख खान की वजह से उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना
सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में करीना से पूछा था कि दुनिया में एक शख्स का नाम बताइए जिसे आप डेट करना चाहती हैं. करीना ने बिना हिचकिचाए राहुल गांधी का नाम लिया. राहुल का नाम लेने के बाद करीना ने कहा कि वो उन्हें और जानना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan हमेशा क्यों पहने रहते हैं फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट? जानें- क्या है गहरा राज