Sikandar Worldwide opening day Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को 30 मार्च को सिनेमाहॉल में उतार दिया गया है. फिल्म रिलीज होने के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भाईजान की फिल्म पहले दिन कुछ बड़ा करेगी, सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनेगी, या इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनेगी. लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ.
न तो ये फिल्म टाइगर 3 को पछाड़ते हुए सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन पाई और न ही 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी. फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर छावा से पिछड़ गई. ये देखकर उनके फैंस मायूस हो गए. लेकिन ये पूरा सच नहीं है क्योंकि जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो सुनकर आपको दूसरी तस्वीर भी दिखेगी.
सिकंदर नहीं हुई सलमान की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई बताई है, जिसके मुताबिक फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 30.06 करोड़ कमाए. तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि ये फिल्म सलमान के करियर की टॉप 5 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में भी अपनी जगह नहीं बना पाई.
सलमान की हाईएस्ट फर्स्ट डे कलेक्शन वाली फिल्म टाइगर 3 थी जिसने 43 करोड़ कमाए थे. दूसरे नंबर पर भारत 42.30 करोड़ के साथ और तीसरे नंबर पर प्रेम रतन धन पायो थी जिसने 40.35 करोड़ रुपये कमाए थे. सुल्तान ने पहले दिन 36.54 कमाते हुए चौथी जगह और टाइगर जिंदा है ने 34.10 करोड़ कमाते हुए पांचवीं जगह अपने नाम की है.
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी नहीं बन पाई सिकंदर
सिकंदर से उम्मीद थी कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी, लेकिन घरेलू मार्केट में राम चरण की गेमचेंजर अब भी सबसे बड़ी ओपनर है जिसने पहले दिन 54 करोड़ कमाए. इसके अलावा, फिल्म बॉलीवुड की भी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म छावा को भी नहीं पछाड़ पाई, जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे.
छावा से पिछड़कर भी कहां पर जीती सिकंदर?
पहले दिन की ओपनिंग में फिल्म छावा से पिछड़ गई. ये सच है और इसके आंकड़े भी सामने हैं, लेकिन ये आंकड़े सिर्फ घरेलू मार्केट के हैं. वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन पर नजर डालें तो एक सच और भी है. दरअसल फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जुड़े जो ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं. उनके मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन 54.72 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
तो वहीं छावा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. ये खबर सलमान के फैंस के लिए जरूर खुशी भरी है. फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे दिन का बिजनेस करने में लगी है. आज ईद के मौके पर फिल्म के कलेक्शन पर पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है. तो हो सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में कोई और रिकॉर्ड भी बना ले.
सिकंदर की स्टार कास्ट और बजट
गजनी बनाने वाले साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने सिकंदर बनाई है. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी हैं. इस फिल्म के जरिए भाईजान करीब 2 साल बाद सिनेमाहॉल में वापस आए हैं.