Sikandar Trailer Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का पहला टीजर आने के करीब 2 महीने बाद और फिल्म रिलीज होने से ठीक एक हफ्ते पहले, धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर देखते ही आप ये अंदाजा लगा पाएंगे कि भाईजान इस बार किस तरह बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार हैं.
तो बिना देर किए पहले ये ट्रेलर देखिए, सलमान का अंदाज देखिए और साथ ही देखिए एआर मुरुदॉस के डायरेक्शन की झलक, उसके बाद ट्रेलर कैसा है और क्यों खास है इस बारे में बात करेंगे.
सिकंदर का ट्रेलर देखें यहां
सबसे पहले सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर देखते हैं-
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर देखकर इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म 30 मार्च से इतिहास लिखने की शुरुआत करने वाली है. फिल्म का ट्रेलर सलमान खान स्टाइल को ठीक से दिखाता है. ट्रेलर देखकर ये तो साफ पता चलता है कि सलमान खान मास मसाला फिल्मों के हीरो की तरह दिखने वाले हैं, जो जानबूझकर की गई गलतियों की सजा देते दिख रहे हैं और नेगेटिव किरदारों के हाथ पैर तोड़कर एक करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में थोड़े से गाने, थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सी रश्मिका मंदाना को दिखाकर मेकर्स ने ये तो क्लियर कर दिया है कि फिल्म में सब कुछ होने वाला है. एक्शन से लेकर प्यार-रोमांस और थ्रिलर तक, लेकिन ये ठीक से कन्फर्म होता नहीं दिखा है कि सलमान खान वॉन्टेड लोगों की लिस्ट में क्यों दिखे हैं ट्रेलर में.
हालांकि, ट्रेलर में एक चीज गौर करने वाली है जिसमें रश्मिका मंदाना वो वाला गाना गाती दिखती हैं- 'शायद इस जनम में मुलाकात हो न हो'. इसके बाद ट्रेलर में इंटेसिंटी बढ़ती दिखती है. इसे देखकर हम सिर्फ ये कयास लगा सकते हैं कि कहीं सलमान का किरदार उनके लेडीलव के साथ हुए कुछ बुरे का बदला लेने तो नहीं उतरा है.
वैसे बता दें कि ट्रेलर में सलमान खान का स्वैग वैसा ही दिखा है जैसा कि है. उनकी डायलॉग डिलिवरी पिछले टीजर में दिखाई गई डायलॉग डिलिवरी से कहीं ज्यादा इफेक्टिव नजर आई है. पिछले टीजर में उनके एक्सप्रेशनलेस फेस पर चर्चाएं हुई थीं. हालांकि, इस बार उनके एक्सप्रेशन, एक्शन और स्वैग सब कुछ बढ़िया से देखने को मिला है.
सिकंदर की स्टारकास्ट और बजट
सिकंदर में सलमान खान के अलावा, ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी हैं. उनके अलावा, फिल्म में प्रतीक बब्बर, और बाहुबली फिल्म सीरीज में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज मेन विलेन की भूमिका में दिखेंगे.
सिकंदर में काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी भी हैं. इस फिल्म के जरिए शरमन जोशी की फिल्मों में काफी लंबे समय बाद वापसी हुई है.
और पढ़ें: 'छावा' से कुछ घंटे और 4 करोड़ की दूरी पर है बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड!