Sikandar Teaser Twitter Review: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले टीजर आ गया है. टीजर में सलमान खान एक्शन करते नजर आ रहे हैं. ये टीजर लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर सिकंदर को प्रभास की फिल्म सालार की कॉपी भी कहा जा रहा है.

सिकंदर को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान के साथ  रश्मिका मंदाना, सत्याराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अंजिनी धवन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. टीजर में रश्मिका की हल्की सी झलक देखने को मिली है.

लोगों को पसंद नहीं आया टीजरसलमान खान की सिकंदर का टीजर कुछ लोगों को तो बहुत पसंद आ रहा है लेकिन कुछ लोग इसे कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने प्रभास की सालार की और सलमान की सिकंदर से फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हर मास्टरपीस की सस्ती कॉपी होती है. दूसरे ने लिखा- ब्रेकिंग #सिकंदर मूवी थलापति विजय की सरकार का रीमेक है. #सिकंदर टीजर उसी राजनीतिक कहानी के बारे में बताता है जो हमने सरकार मूवी में देखी है और यहां तक ​​कि दोनों मूवीज के डायरेक्टर भी एक ही हैं.'

एक यूजर ने लिखा- 'सिकंदर पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने किसी फिल्म की नकल की हो. उनका पूरा करियर दूसरी सक्सेसफुल फिल्मों की कॉपी करने पर बेस्ड है! 2025 की ईद इस डिजास्टर मशीन के मुंह पर एक और तमाचा साबित होगी.' एक ने लिखा- 'ये कौनसा है डायलॉग है भाई ?? गली में खेलने वाले बच्चे ये सब बोलते हैं. इसी का डर था मुझसे, और वही हुआ. व्हॉट टिपिकल, एवरगे स्टफ से ऊपर, सलमान खान लो एनर्जी के साथ एक्शन करते हुए.'

ये भी पढ़ें: ‘दूसरों को हमेशा पहले रखने वाली महिला को हैप्पी बर्थडे’, सास के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने यूं लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें