Sikandar Box Office Prediction Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का पोस्टर और टीजर सामने आ गया है जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वहीं हाल ही में 'सिकंदर' का पहला गाना जोहरा जबीं भी रिलीज हो गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
'सिकंदर' की रिलीज के लिए मेकर्स ने ईद 2025 को चुना है, हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है. इससे पहले भी सलमान खान की कई फिल्में ईद पर थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. वहीं शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी ईद के मौके पर ही रिलीज हुई थी. कोइमोई की मानें तो 'सिकंदर' अपने ओपनिंग कलेक्शन में अब तक ईद पर आई सभी फिल्मों को धूल चटा देगी.
'सिकंदर' का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन (Sikandar Opening Day Box Office Prediction)सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज हो रही इकलौती बॉलीवुड फिल्म है. यानी फिल्म का किसी और मूवी के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं होगा. ऐसे में 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. अगर फिल्म फ्राइडे (28 मार्च) रिलीज होती है तो दूसरे दिन वीकेंड होगा और अगर संडे (30 मार्च) को रिलीज होती है तो अगले दिन ईद की छुट्टी हो सकती है, दोनों की हालत में 'सिकंदर' दूसरे दिन 60 करोड़ तक का कारोबार भी कर सकती है.
ईद पर रिलीज हुई टॉप 10 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन
- भारत (2019)- 42.30 करोड़
- रेस 3 (2018)- 38.14 करोड़
- सुल्तान (2016)- 36.54 करोड़
- बजरंगी भाईजान (2015)- 36.60 करोड़
- चेन्नई एक्सप्रेस (2013)- 33.10 करोड़
- किक (2014)- 29 करोड़
- किसी का भाई किसी की जान (2023)- 25.75 करोड़
- एक था टाइगर (2012)- 23 करोड़
- ट्यूबलाइट (2017)- 21.15 करोड़
- बॉडीगार्ड (2011)- 21 करोड़
'सिकंदर' की स्टार कास्ट (Sikandar Star Cast)साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'सिकंदर' को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिक मंदना लीड रोल में हैं. वहीं सत्यराज, काजल अग्रवाल, अयान खान, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय संग कोणार्क गोवारिकर की शादी में पहुंचे अभिषेक बच्चन, व्हाइट में की ट्विनिंग